नई दिल्ली: 12th फेल की सक्सेस के बाद एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। विक्रांत पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लैकआउट को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। ब्लैकआउट का डायरेक्शन देवांग शशिन भावासार कर रहे हैं, तो जाहिर है इस फिल्म की कहानी भी थोड़ी अलग होने वाली है।
इसी बीच ब्लैकआउट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर (Vikrant Massey) में कॉमेडी और सस्पेंस के साथ हॉरर का भी तड़का देखने को मिला है। फिल्म ‘ब्लैकआउट’ 7 जून को जियो सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का एक्सीडेंट हो जाता है। आगे विक्रांत को उसी समय सोने के गहनों और पैसों से भरी एक कार मिलती है। ये सारा पैसा इकट्ठा करने के बाद विक्रांत भाग जाते है। रास्ते में उसकी मुलाकात साथी यात्रियों से होती है। बाद में सभी से छिपते हुए विक्रांत खुद को एक अलग जाल में पाते हैं। ट्रेलर में प्रसाद ओक एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। ब्लैकआउट की कास्ट की अगर बात करें तो, विक्रांत मैसी के आलावा मौनी रॉय, करण सोनावणे और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें :- Akshay Kumar, टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां अब ओटीटी पर होगी रिलीज सामने आई डेट
ब्लैकआउट सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून 2024 को जियो सिनेमा पर होगा। इस फिल्म की निर्माता ज्योति देशपांडे है। इस फिल्म के बाद विक्रांत मैसी द साबरमती रिपोर्ट में नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी साल 2002 में गोधरा ट्रेन जलने की घटना को दर्शाएगी। इस फिल्म को 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।