Viral answer sheet : एग्जाम में बच्चे ने लिखा 3 इडियट्स फिल्म का गाना, टीचर ने दिया मजेदार रिमार्क

Viral answer sheet

Viral answer sheet

Funny viral answer sheet : स्कूल की यादें कोई नहीं भूलता. इन्हें गोल्डन यादें भी कहें तो गलत नहीं होगी. इस समय में बच्चे न जाने कैसी – कैसी हरकते करते हैं जिनको याद करों तो हंसी आती है. स्कूल ( Funny viral answer) के समय में पढ़ाई में मन नहीं लगता, फिर परीक्षा के समय में बच्चों को नानी याद आ जाती है. वहीं जब परीक्षा में बच्चों को किसी सवाल का जवाब नहीं आता तो वह गाने लिख कर आ जाते हैं. तो कोई कुछ लिख कर आ जाता है.

ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको देख हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक छात्र की आंसर – ”शीट वायरल हो रही है, जिसमें वह उसने सवाल के जवाब में ऐसे – ऐसे ‘गाने’ लिखे हैं”, जो फिल्मों में इस्तेमाल किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बात से जहां कुछ टीचर गुस्सा जाते हैं, वहीं इस टीचर ने दिलचस्प तरीके से रिमार्क किया.

बच्चे ने लिखा ये …

बता दें बच्चे को दो सवालों के जवाब नहीं आते थे, जिसके उत्तर में उसने फिल्म ( Funny viral answer ) के गाने लिख डाले. बच्चे ने 3 इडियट्स फिल्म का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा. और दूसरे सवाल के जबाव में पीके फिल्म का गाना- भगवान है कहां रे तू? लिखा. इसके बाद टीचर को मस्का लगाने के लिए लिखा – ” आप एक शानदार टीचर हो, यह मेरी ही गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की, भगवान मुझे कुछ टैलेंट दें”.

टीचर ते धैर्य को सलाम है

जहां आमतौर पर बच्चों ( Funny viral answer) की इस तरह की हरकतों से टीचर गुस्सा जाते हैं, तो वहीं इस टीचर ने धैर्य से काम लिया. उन्होंने धैर्य से कॉपी चेक की. जिसके बाद आखिर में उन्होंने अपनी टिप्पणी लिखी – ”और भी उत्तर ( गाने ) लिखने चाहिए थे, विचार अच्छा है, लेकिन काम नहीं कर रहा”. यह पोस्ट cu_memes_cuians नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसके बाद से लोगों के काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिले.

ये भी पढ़ें : Facebook- Instagram Down : फेसबुक – इंस्टाग्राम हुआ डाउन, Elon musk सहित लोगों ने उड़ाया जुकरबर्ग का मजाक, शेयर किए मीम्स

Exit mobile version