Viral News : कड़ाके की ठंड में हाईवे पर बाइक चला रहा था पिता, तभी उसने बच्चे के साथ की ऐसी हरकत, लोग देख हो गए इमोशनल

father son viral trending video

father son viral trending video

Viral News : दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है. जिसके कारण कोहरा और धुंध भी बढ़ती जा रही है. ऐसे मौसम में बाइक या स्कूटी सफर करना काफी रिस्की होता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां रात के समय में एक शख्स हाईवे पर अपने बेटे को लेकर जा रहा है. जिसको देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ( Viral News ) को ध्यान से देखें. रात के समय में हर तरफ कोहरा ही कोहरा है. सामने का नजारा धुंध से ढका हुआ है. इसके बाद वीडियो थोड़ा आगे बढ़ती है तो एक शख्स इतनी कड़ाके का ठंड में बाइक पर सफर करता हुआ जा रहा है. जो देखने में भले ही आम बात हो. लेकिन जब वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो उसी बाइक पर एक नन्हा सा बच्चा भी सफर कर रहा होता है. जो पीछे वाली सीट पर बैठा होता है.

उस नन्हें से बच्चे को ठंड की चपेट से बचाते हुए उसके पिता बाइक चला रहे हैं. बच्चे को उसके पिता ने शौल से ढका हुआ है और एक हाथ से पकड़ा हुआ है जिससे बच्चे को ठंड न लगे और गिर न जाए. पिता का अपने बच्चे के लिए ऐसा प्यार देख लोगों का दिल पसीज गया है. लोग काफी भावुक हो उठे हैं. इसी के साथ ही कई लोगों ने कॉमेट्स में किये हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा – ये एक बाप ही कर सकता है. तो वहीं कुछ लोग ऐसा करते देख रिस्की बता रहे हैं.

बता दें कि वीडियो ( Viral News ) को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @ghulamabbasshah ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है – बेटे के दिल पर पिता के प्यार की छाप हमेशा रहेगी. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 53 हजार से भी अधिक लोगों ने देख लिया है. और 2 हजार से भी ज्यादा ने पसंद किया है.

Exit mobile version