viral news; गब्बर को मिला गब्बर का साथ, सोशल मीडिया पोस्ट कर बढ़ाया हौसला

viral news; Gabbar got Gabbar's support, encouraged him by posting on social mediaगब्बर को मिला गब्बर का साथ, सोशल मीडिया पोस्ट कर बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही मे अपने बेटे के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अपने बेटे से पिछले 1 साल से नहीं मिले है। जिसको लेकर वो काफी परेशान है। उनके और उनके पत्नी आयशा के बीच तलाक के बाद उनके बेटे जोरावर की कस्टडी आस्ट्रेलिया में रह रही उनकी पूर्व पत्नी को दे दिया गया। जिसके बाद आयशा ने शिखर ने हर जगह से ब्लॉक कर दिया।आयशा ने कोर्ट के आदेश के बावजूद जोरावर को शिखर से नहीं मिलने दिया। बेटे से ना मिल पाने के कारण शिखर काफी परेशान हो गए। अपने इस दर्द को जाहीर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

खिलाड़ी कुमार का साथ

शिखर के इस पोस्ट के बाद अक्षय कुमार ने शिखर के हौसले बढ़ाने के बढ़ाने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि मैं यह पोस्ट पढ़ के वाकई में भावुक हो गया हूँ, एक पिता होने के नाते मै यह जनता हूँ कि बेटे से न मिल पाने का या उसे ना देख पाने का दर्द क्या होता है? अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि हौसला रख शिखर, यहाँ लाखों लोग आपके लिए दुआ कर रहे हैं। एक दिन आप अपने बेटे से जल्द मिलेंगे, भगवान भला करे।

धवन का इमोशनल पोस्ट

ज्ञात हो कि शिखर धवन ने अपने बेटे के जन्मदिवस पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “तुमसे मिले हुए एक साल हो गए और अब करीब तीन महीने हो गए.  मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. इसलिए जन्मदिवस विश करने के लिए वही पुरानी तस्वीर शेयर कर रहा हूं. भले ही मैं तुमसे नहीं मिल सकता, लेकिन मैं तुमसे टेलीपैथी के जरिए जुड़ता रहता हूं. मुझे तुम पर गर्व है. मैं जानता हूँ कि तुम अच्छे हो और अच्छे तरीके से बड़े हो रहे हो.  धवन अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं “पापा तुम्हें हमेशा याद करते हैं और बहुत प्यार करते हैं. वो हमेशा पॉजिटिव हैं और उस वक्त के इंतजार में है जब हम फिर से मिलेंगे. मैं तुम्हें देख तो नहीं सकता लेकिन फिर भी रोजाना तुम्हें मैसेज लिखता हूं और तुम्हारा हाल चाल लेता हूं.’

Exit mobile version