Viral News : चीन में अचानक होने लगी कीड़ों की बारिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

raining insects in China

raining insects in China

Viral News : आपने आसमान से पानी या ओले पड़ते तो देखे ही होंगे. यहीं नहीं आपने बिजली गिरते भी देखा होगा. लेकिन क्या हो अगर आसमान से कीड़े बरसने लगें. जी हां! सही समझा आपने यह कोई मजाक नहीं है बल्कि चीन की राजधानी बीजिंग (Viral news) में ऐसा असल में ऐसा हुआ है.

आसमान से कीड़े बरसने वाले इस मामले को कैमरे में भी कैद किया गया है. जिसको कोई भी देखता है हैरान हो जाता है. इस रहस्यमयी बारिश को लेकर लोगों ने अपनी – अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कीड़ो की यह बारिश चीन के कई इलाकों में देखने को मिली है.

तेजी से वायरल ( Beijing news) हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़कों पर खड़ी कारों पर कीड़ों की बरसात हो रही है. जिससे कार की छत पूरी तरह से कीड़ों से ढक गई है. बीजिंग के लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपने – अपने घरों से बाहर न निकलें और बाहर जाते समय भी छाते का इस्तेमाल करें.

लोगों ने यह रहे अनुमान

इस तरह की बारिश को देख लोग तरह – तरह के अनुमान लगा रहे हैं. जिसमें कुछ लोग इसे फूल बता रहे हैं तो कुछ लोगों का दावा है कि यह चीन में पाए जाने वाले मशहूर फूल हैं दो कीड़ों की तरह दिखते हैं. तो वहीं कुछ इनको तेज हवाओं के साथ आने वाले चिपचिपे कीड़े बता रहे हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भीषण तूफान के कारण इस तरह के कीड़ों का आना कोई बड़ी बात नहीं है, हैरान होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी आसमान से मछलियों की बारिश के भी कई मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें : Weird World Records : इस शख्स ने 14 देशों से 105 महिलाओं को बनाया अपना शिकार, शादी कर उनके साथ करता था यह काम

Exit mobile version