Viral News : यात्रीगण कृपा ध्यान दें, बस में खिड़की वाली सीट पर बैठने से पहले जो जाएं सावधान! वरना आपके साथ भी हो सकता है ये

Viral News

Viral News

Viral News : सोशल मीडिया पर कब क्या अतरंगी देखने को मिल जाए क्या पता. जो कभी लोगों को गुदगुदाने (Viral News ) वाला होता है तो वहीं हैरान कर देने वाला भी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आप अपना सिर ही पकड़ कर बैठ जाएंगे.

आपने सुना व लोगों को कहते देखा होगा की बस, ट्रेन या कार में सफर (Viral News ) करने के दौरान अपना सिर और हाथ बाहर न निकालें, वरना कोई हादसा हो सकता है. लेकिन इस शख्स को शायद किसी ने ये बाद नहीं बताई और बस में सफर करने के दौरान वादियों में इतना खो गया कि अपना हाथ तो दूर पूरा सिर ही खिड़की से बाहर निकाल लिया. लेकिन बाद में उसे ही सफर का आनंद लेना भारी पड़ गया.

दरअसल, हुआ यूं कि इस शख्स (Viral News ) ने बस में खिड़की वाली सीट ली हुई थी. सफर के दौरान ताजी हवा लेने के लिए शख्स ने अपनी पूरी गर्दन ही खिड़की के बाहर निकाल ली. जिसके बाद उसकी गर्दन खिड़की में ही अटक गई और वापस अंदर करने हालात खराब हो गई. शख्स की मदद करने के लिए तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई. वीडियो मों देखा जा सकता है कि कुछ लोग शख्स की गर्दन को बस के अंदर से तो वहीं कुछ बस के बाहर से खिड़की से निकालने में मदद कर रहे हैं. जिसमें काफी मश्क्कत के बाद गर्दन को निकाल लिया गया.

इस वीडियो को @AadhanTelugu नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो (Viral News ) शेयर होने के बाद लोगों के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वहीं काफी लोगों ने इसको शेयर भी किया है.

ये भी पढ़ें : Viral Wedding Card : मार्केट में आया नए डिजाइन वाला शादी का कार्ड, लोगों ने की खूब तारीफ

Exit mobile version