Viral Video : अपनी पत्नी से छुपकर किसी दूसरी महिला के साथ शॉमिंग कर रहा था शख्स, रंगे हाथों पकड़ा गया, फिर जो हुआ…

Viral Video

Viral Video

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक औरत शॉमिंग मॉल में एक शख्स को थप्पड़ मार रही है. जानकारी के मुताबिक यह शख्स महिला ( Viral Video) का पति है, जो अपनी पत्नी के पीठ पीछे किसी और महिला के साथ अफेयर कर रहा था. वहीं उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और मॉल में जमकर हंगामा किया.

जानें विस्तार से –

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक शख्स से बहस कर रही होती है. जिसके पीछे मुंह छुपाए एक और महिला खड़ी है. बताया जा रहा है कि वह शख्स अपनी पत्नी से छुपकर एक्स्ट्ररा मौरिटल (Viral Video ) अफेयर कर रहा था. जिसको शॉपिंग मॉल में उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया. वह अपने पति को सबके सामने गुस्से में आकर जोरदार थप्पड़ मारती है और अपना सामान लेकर जाने लगती है. जाते – जाते वह उस महिला के बालों को भी जोर से पकड़ कर खींचती हैं जिसके साथ उसके पति का चक्कर चल रहा था. जिससे वह नीचे धड़ाम से गिर जाती है.

लोगों ने किए कई कॉमेंट्स

जैसे ही यह वीडियो सोशल ( Viral Video) मीडिया पर शेयर किया गया ,लोगों ने तरह – तरह के कॉमेंट्स देने शुरू कर दिए. इस वीडियो को @gharke kalesh नामक ट्वीटर  यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 5 हजार लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने कॉमेंट्स में लिखा – महिला ने एक दम अच्छा किया.

Exit mobile version