पिछले कुछ सालों से सलमान खान (Salman Khan) अपने एक पुराने विवाद के चलते मुश्किलों में पड़ते नज़र आ रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। कई बार इस गैंग की तरफ से एक्टर को जान से मारे जाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। इन सबके बाद एक बार फिर से लॉरेंस और सलमान के बीच की दुश्मनी देखने को मिली है। हाल ही में सलमान खान के घर पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना के बाद ये मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंपा जा चुका है।
एक्टर के घर के बाहर जिन दो लोगों ने फायरिंग की थी, उसमें से एक की शिनाख्त कर ली गई है। इतना ही नहीं उसके बारे में अब जानकारी भी सामने आ गई हैं। जिस शख्स ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की उसका नाम विशाल राहुल है। इन नामों के अलावा उसे कालू कहकर भी बुलाया जाता है। विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है और उसने 10वीं क्लास तक पढ़ाई की है। कालू की क्राइम हिस्ट्री भी रही है और उसके खिलाफ 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला कराने वाला अनमोल बिश्नोई, इससे पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में…
इन आपराधिक मामलों में एक केस देश की राजधानी दिल्ली में भी दर्ज है। इन आपराधिक मामलों में चोरी, फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले शामिल हैं। इसके अलावा बात अगर कालू के हालिया क्राइम को लेकर करें तो, लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर हरियाणा के रोहतक में कालू पर एक कारोबारी का कत्ल करने का मामला भी दर्ज है।