Rajasthan: चुनावी राज्य में कल होगी मतदान की प्रक्रिया, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान चुनाव PHOTO

जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में 25 नवंबर यानी शनिवार को मतदान की प्रकिया संपन्न होगी. इसके लिए राज्य की दो प्रमुख चुनावी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा, वहीं इसके नतीजे 3 दिसंबर को सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ आएंगे.

राजस्थान में हर सार सत्ता परिवर्तन का रिवाज

बता दें कि राजस्थान में मौजूदा समय में कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की सरकार है. वहीं भारतीय जनता पार्टी यहां पर प्रमुख विपक्ष की भूमका में है. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है. यहां रप कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्य चेहरे हैं, जबकि भाजपा की तरफ से वसुधंरा राजे प्रमुख चेहरे हैं.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी

इन 5 राज्यों में चुनाव, 3 को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वी राज्य मिजोरम में 40 सीटों के लिए और छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ. इसके बाद दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकी 70 सीटों के लिए और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों के लिए चुनाव हुआ. राजस्थान में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव है, जबकि तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान प्रकिया होनी है. वहीं इन सबके चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने किया बड़ा दावा

बता दें कि राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने वाली है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दो तिहाई बहुमत को नकारा नहीं जा सकता. इस बार हम सभी (बीजेपी) ने तय किया है कि कहीं भी सीएम का चेहरा नहीं देंगे. जीत के बाद विधायकों से मशविरा करके मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे.

Exit mobile version