National Cinema Day : सिर्फ 99 रुपये में देखिए अपनी पसंदीदा फिल्म! जानिए कब और कैसे बुक करें टिकट

National Cinema Day : राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2024 इस साल 20 सितंबर को मनाया जा रहा है, जिसमें दर्शक पूरे देश में सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं.

National Cinema Day : राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2024 इस साल 20 सितंबर को मनाया जा रहा है, जिसमें दर्शक पूरे देश में सिर्फ 99 रुपये में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं. यह ऑफर देशभर के 4,000 से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन पर लागू होगा, जिसमें PVR, INOX, सिनेपोलिस, मिराज, और अन्य प्रमुख सिनेमाघर शामिल हैं. टिकट आप बुकमायशो, पेटीएम, या सिनेमाघरों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से बुक कर सकते हैं.

इस दिन नई फिल्मों के साथ कुछ पुरानी क्लासिक फिल्में भी शामिल की गई हैं, जैसे स्त्री 2, तुम्बाड, वीर ज़ारा, और द बकिंघम मर्डर्स, यह ऑफर प्रीमियम फॉर्मेट जैसे 3D, IMAX, या रेक्लाइनर्स के लिए लागू नहीं होगा.

 

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2024 पर 20 सितंबर को पूरे भारत में दर्शक केवल 99 रुपये में थिएटर में फिल्में देख सकेंगे. यह खास ऑफर PVR, INOX, सिनेपोलिस, मिराज और अन्य प्रमुख सिनेमा चेन पर उपलब्ध होगा.

कैसे और कहां बुक करें टिकट?

1. आप बुकमायशो, पेटीएम, या संबंधित सिनेमा हॉल की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं.
2. थिएटर में जाकर भी टिकट बुक किए जा सकते हैं.
3. ध्यान दें कि यह ऑफर 3D और प्रीमियम फॉर्मेट (जैसे IMAX) पर लागू नहीं है.

ये भी पढ़ें : 20 सितंबर का दिन इन राशि वालों के लिए है खास, मिलेगी गुड न्यूज जानें क्या कहता है Aaj Ka Rashifal

Exit mobile version