Delhi NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चढ़ते पारे, गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार शाम को धूलभरी आंधी के बाद तेज हवाओं के साथ काले बादलों ने जमकर बारिश की, जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
पिछले कई दिनों से दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। IMD ने पहले ही बताया था कि बुधवार को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी।
यह भी पढ़े: वायनाड लैंडस्लाइड में दो डॉक्टर हुए लापता, तलाश में जुटी NDRF की टीम
दिल्ली एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश
शाम होते ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया, तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कती रही और मूसलाधार बारिश होती रही। इससे एक तरफ दिल्ली वालों ने राहत की सांस ली, तो दूसरी तरफ ऑफिस से लौट रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव (Delhi NCR Weather) के कारण जाम लग गया। इससे पहले दिन भर बादलों की लुका-छिपी चलती रही।