लगातार झमाझम बारिश से सुहावना हुआ Delhi-Ncr का मौसम, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा Weather, IMD ने दिया अपडेट

Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश देखने को मिल रही है, बता दें, IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के संभावाना जताई है.

rain

Weather of Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। साथ ही साथ तापमान में गिरावट के बावजूद सड़कों पर पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर दीवारें और मकान भी ढहने की घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग IMD ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में यातायात सामान्य बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

IMD ने बताया अगले 24 घंटे में कहां होगी बारिश

मौसम विभाग IMD के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के संभावाना जताई है. साथ ही साथ बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कहीं-कहीं हल्की से मध्य बारिश के आसार जताए है.

इन जगह होगी बारिश

मौसम विभाग IMD के अनुसार,  हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश संभव है। मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में एक दो जगहों में मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बता दें, कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून काफी एक्टिव देखा जा रहा है.

तापमान में गिरावट

लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सीतापुर, और अयोध्या में सोमवार तक बारिश से राहत की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। दिन में धूप निकलने से थोड़ी उमस भी महसूस हो सकती है।

IMD ने क्या कहा

मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसून धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा, लेकिन इसकी पूर्ण विदाई का समय बताना फिलहाल कठिन है। राज्यभर में अब तक अच्छी बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : शनिवार के दिन इन 4 राशि वालों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें क्या कहता है आपका Aaj Ka Rashifal

Exit mobile version