Weather Update : उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 17 शहरों में बारिश (Weather Update) देखने को मिली. वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर कम होने के कारण बारिश का दौर रूक गया है. देखा जाए तो आने वाले दिनों में यूपी में बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण आसमान में चटक धूप खिली रहेगी. दिन पर दिन गर्मी का अहसास बढ़ता जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में 12 डिग्री तक का तापमान बढ़ सकता है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण सुबह और शाम की ठंड अभी भी महसूस होती है. तेज सर्द हवाओं के कारण अभी भी लोग गर्म कपड़े पहने हुए रहते हैं.
वहीं शुक्रवार को सुबह सर्द हवाओं (Weather Update) के साथ – साथ धूप खिली रही. वहीं कानपुर में सर्द हवाओं के लोग काफी परेशान हैं. गुरुवार को प्रयागराज का तापमान सबसे अधिक रहा. जिसमें अधिकतम तापमान 30.9°C दर्ज किया गया.
प्रयागराज – जौनपुर में गिरे ओले
गुरुवार शाम को प्रयागराज – जौनपुर में 15 मिनट तक बारिश हुई, इस दौरान आसमान से ओले भी गिरे. ओले इतने गिरे कि सड़कों पर सफेद चादर सी ढक गई.
फरवरी में हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग ( Weather Update) के मुताबिक इस फरवरी के महीने में यूपी में 3 बार बारिश हुई है. वहीं 22 फरवरी तक देखा जाए तो 31% अधिक बारिश हुई. औसतन इस महीने 12.6 मिमी. बारिश होती है, लेकिन इस बार फरवरी में 16.5 मिमी. बारिश हो चुकी है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.