Weather Update : मौसम विभाग (IMD) ने आज गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही इस भारी बारिश ने गंभीर तबाही मचाई है।
कई शहरों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हाल के दिनों में पूर्व-मध्य गुजरात में 105 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। उत्तरी गुजरात में औसतन 87% बारिश हुई है। क्षेत्रवार बात करें तो कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 177% से ज्यादा बारिश हुई है। इसके बाद सौराष्ट्र में 124% से अधिक और दक्षिण गुजरात में 111% से ज्यादा बारिश देखी गई है। इस प्रकार, पूरा गुजरात बाढ़ की चपेट में आ गया है और पानी में डूबता नजर आ रहा है।
इस बीच, चक्रवाती तूफान असना के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देश के अन्य हिस्सों के मौसम की जानकारी देने से पहले, गुजरात की स्थिति की बात करें तो वहां हालात बेहद गंभीर हैं। हालांकि, राज्य में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और चीजें पटरी पर लौट रही हैं, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कुदरत के कहर से प्रभावित लोगों की समस्याएं पूरी तरह से हल नहीं हो पाई हैं। गुजरात में अब तक 32 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और 12 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। हजारों विस्थापितों को अस्थायी कैंपों में रखा गया है।