India Rain Alert: इन दिनों देश में आसमान से मानों आग बरस रही है। इस भीषण गर्मी (Extreme heat in India) में पंखे और कूलर भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने वाला है और मानसून (Weather Update) के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के कई हिस्से इस समय लू से लेकर भीषण लू (Heat wave) की चपेट में हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है।
मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने लगी हैं। इस दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कई हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
इन स्थानों पर होगी बारिश
आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान (India Weather Update) बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही 31 मई से 2 जून के दौरान इन क्षेत्रों में आंधी, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।
Isolated heavy to very heavy rainfall likely to continue over Northeast India during next 4-5 days. pic.twitter.com/jzEAMR1fDX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2024
यह भी पढ़ें : UP Heat Wave: उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर, तपती गर्मी से बेहाल लोग, अब तक 51 लोगों की मौत, 49 के पार पहुंचा पारा