नई दिल्ली: उत्तर भारत में इस वक्त मानसून (Weather Update) के दौरान होने वाली बारिश किसी को खुश कर रही है, तो वहीं किसी के लिए ये झमाझम बारिश मुसीबत बन रही है। दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में काफी बारिश हो रही है। बीते रविवार यानी 11 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश हुई। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से अब लैंड स्लाइड का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
तेज और लगातार हो रही बारिश के चलते अब मौसम विभाग (Weather Update) ने भी आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद समेत पूरे NCR में आज बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान आज 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री हो सकता है! मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढें :- Bihar के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में 8 लोगों की मौत
दिल्ली में 12,13 अगस्त को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इसी के साथ 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश (Weather Update) होने के आसार बताए गए हैं। इन दिनों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार और यूपी में भी बिजली की गडगडाहट के साथ गारखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, संत कबीरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्परनगर, गाजियाबाद, मेरठ हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और संभल के पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में चमोली और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।