अवॉर्ड सेरेमनी में ये क्या बोल गए Shah Rukh Khan जो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल!

अगर ये कहा जाए की साल 2023 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के नाम रहा तो गलत नहीं होगा। पठान, जवान और डंकी जैसी लगातार तीन बड़ी हिट देने के बाद शाहरुख खान की चर्चा हर तरफ हुई।

नई दिल्ली: अगर ये कहा जाए की साल 2023 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के नाम रहा तो गलत नहीं होगा। पठान, जवान और डंकी जैसी लगातार तीन बड़ी हिट देने के बाद शाहरुख खान की चर्चा हर तरफ हुई। किंग खान ने पिछले साल जनवरी में 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। अपनी धमाकेदार वापसी के साथ एसआरके ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड पाने के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अब जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख ने मंच से कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद हर तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही है।

अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने कहा, मैं यह पुरस्कार अपने बेटे आर्यन, सुहाना, अबराम और पत्नी गौरी को डेडिकेट करता हूं। याद रखना जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है तब तक एंटरटेनमेंट जिंदा है।

ये भी पढ़ें :- शॉकिंग ऑस्कर अवॉर्ड में बिन कपड़ों के स्टेज पर पहुंचे John Cena न्यूड देख मचा बवाल!

शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं बात अगर उनके वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, जल्द ही वह पठान 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में भी शाहरुख नज़र आएंगे।

Exit mobile version