WhatsApp new Feature : व्हाट्सऐप ने जारी किया नया फीचर, जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp new Feature

WhatsApp new Feature

WhatsApp new Feature : मेटा अपने मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर कुछ न कुछ शानदार अपडेट लेकर आता है. जिससे यूजर्स भी व्हाट्सऐप से हमेशा आकर्षित रहें. वहीं इस बार व्हाट्सऐप में नया चैनल फीचर आया है. जिसका बड़ा ही शानदार काम होगा.

क्या है नया फीचर ?

कुछ साल पहले व्हाट्सऐप ( WhatsApp new Feature ) ने पोल की सुविधा प्रदान की थी. जिसके इस्तेमाल से यूजर किसी भी सवाल का जवाब विकल्प के जरिए पोल क्रिएट कर मांग सकते थे. जिसको वह अपने दोस्तों के ग्रुप में भेज सकते थे. वहीं अब व्हाट्सऐप चैनल में भी यह ऑप्शन स्टार्ट कर दिया है.

इसकी मदद से यूजर किसी भी सवाल का वोट्स के माध्यम से जवाब पा सकेंगे. अब तक यूजर पोल क्रिएट करने के बाद उसे एक – एक करके ग्रुप में सैंड कर सकते थे. जिसके कारण उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिल पाती थीं. लेकिन व्हाट्सऐप ( WhatsApp new Feature ) चैनल पर पोल शेयर करने से आप ज्यादा से ज्यादा वोटिंग से अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं.

एंड्रॉयड बीटा यूजर्स कभी कर सकते हैं इस्तेमाल

अब तक व्हाट्सऐप ( WhatsApp new Feature ) के सभी फीचर्स और तमाम ख़बरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के अनुसार इस नए फीचर को कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कि मेटा ने इस नए फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.23.24.12 अपडेट के लिए जारी किया है. जो अभी इस समय टेस्टिंग मोड.

यूजर्स के फीडबैक

बीटा यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के अनुसार कंपनी अपने इस फीचर को बेहतर बनाने में लग गई है. इस फीचर को कुछ ही समय में आम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा. IOS के बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी नहीं किया गया है. ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि iPhone यूजर्स को यह फिचर कब इस्तेमाल करने के मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Poco X6 Series : आज भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी कीमत और स्पेक्स

Exit mobile version