कांग्रेस जहां जीत रही थी अब वहां भी हार रही, पार्टी को लोकसभा में 40 सीट भी नहीं मिलेगी : ममता बनर्जी

कांग्रेस जहां जीत रही थी अब वहां भी हार रही, पार्टी को लोकसभा में 40 सीट भी नहीं मिलेगी : ममता बनर्जी

नई दिल्ली। लोकसभा से चुनाव से पहले बीजेपी समेत सभी पार्टियां कमर कस रही है। लेकिन विपक्षी गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है। गठबंधन के सभी पार्टियों के सुर बदले हुए हैं। एक तरफ जहां बिहार में गठबंधन से रिस्ता तोड़ नीतीश कुमार अपने पुराने साथी के हो चले, तो बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन के कार्य शैली पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के  नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं गठबंधन की हिस्सा हूँ, लेकिन मुझे कुछ नहीं पता।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस पार्टी को इतना अहंकार किस बात का है। मुझे नहीं लगता कि वो 300 में से 40 सीट भी जीत पाएगी। उहोने यह भी कहा कांग्रेस पार्टी पहले जहां-जहां जीतती थी, अब वहां भी हारती जा रही है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस को चैलेंज देते हुए कहा कि पार्टी में हिम्मत है तो बनारस और प्रयागराज में भाजपा को हराकर दिखाए।

मैं गठबंधन की हिस्सा, फिर भी मुझे नहीं मिला आमंत्रण

जनसभा में मुख्यमंत्री में गठबंधन में अपनी हिस्सेदारी को लकेर कहा, कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा इन दिनों बंगाल से गुजर से रही है, जिसकी जानकारी मुझे प्रशासन से मिली है। मैं महागठबंधन की हिस्सा हूँ इसके बावजूद भी मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई है। ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग कभी चाय दुकान पर नहीं गए वो बीड़ी कामगारों के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें; 12 फरवरी को सदन में बहुमत साबित करेंगे मुख्यमंत्री, उसके बाद पेश होगा राज्य बजट

ममता से बातचीत जारी : राहुल

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने के बाद भी पार्टी का ममता बनर्जी के प्रति रवैये में खासा परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राज्य में सीट शेयरिंग पर कहा कि हमारी बात चल रहा हैं। दोनों पार्टी महागठबंधन की हिस्सा है। हालांकि ममता बनर्जी ने लोकसभा में सीटों को लकेर कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Exit mobile version