हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी स्मोकिंग की आदत का खुलासा करते हुए कई बातें बताई। इस दौरान एक्ट्रेस ने डर्टी पिक्चर की शूटिंग के वक्त उनसे जुड़े कई किस्से भी शेयर किए। इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, डर्टी पिक्चर की शूटिंग के वक्त उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई थी। एक्ट्रेस की माने तो, उन्हें सिगरेट पीना पसंद है अगर ये सेहत के लिए हानिकारक न हो तो, वह अब भी सिगरेट पी सकती हैं। डर्टी पिक्चर को करने के बाद मुझे लत लग गई थी।
ये भी पढ़ें :- एक्टर Prakash Raj ने लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद किसके लिए कहा, मैंने नफरत के खिलाफ वोट किया?
मैं दिन की 2 से 3 सिगरेट पी लेती थी। आगे उन्होंने कहा, वह अब स्मोकिंग नहीं करती है, लेकिन उन्हें स्मोक करना पसंद है। अगर आप मुझे बताते हैं कि सिगरेट पीने से कोई नुकसान नहीं होता तो मैं स्मोकर बन जाती। मुझे सिगरेट की महक सूंघना पसंद है। अपने कॉलेज के दिनों में मैं बस स्टैंड पर उन लोगों के पास जाकर खड़ी होती थी जो स्मोक करते थे।