नई दिल्ली: 6 जून 2024 का दिन अब कई सालों तक याद रहने वाला है। ऐसा क्यों कह रहे हैं, अब ये भी जान लीजिए। इस दिन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर ओवर में जीत के लिए अमेरिका (USA) की टीम को याद रखा जाएगा। जी हां यूएसए ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को शिकस्त देकर सभी को हैरान कर दिया है। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में वैसे अब तक कई बड़े उलटफेर देखे जा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान को हराने वाला ये मुकाबला अब तक सबसे खास रहा है।
इस जीत में हर अमेरिकी (USA) खिलाड़ी का अपना-अपना योगदान रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का नाम इस जीत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। नीतीश ही वो खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर पाकिस्तान की हार सुनिश्चित की। मुकाबले की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच का रुख बदलते हुए नीतीश कुमार सुपर ओवर तक ले आए। ये तो अब सब जान चुके हैं कि यूएसए की टीम पाकिस्तान को ये मुकाबला हरा चुकी है, लेकिन जीत के हीरो नीतीश कुमार के बारे में शायद इतना नहीं जानते, तो जानते हैं आखिर कौन है ये नीतीश कुमार।
21 मई साल 1994 को अमेरिका (USA) के स्कारबोरो ओंटारिया में जन्में नीतीश कुमार 30 साल के हैं। क्रिकेट में वह एक ऑलराउंडर प्लेयर के तौर पर जाने जाते हैं। नीतीश कुमार साल 2009 में केन्या के खिलाफ आईसीसी (ICC) इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलते हुए कनाडा के लिए फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। साल 2010 में नीतीश कुमार 15 साल 273 दिन की उम्र में दूसरे सबसे कम उम्र के वनडे खिलाड़ी बने थे। उनसे आगे साल 1996 में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के हसन रजा है। हसन रजा ने 14 साल 227 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें :- सुपर ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाजों को USA के बल्लेबाजों ने चटाई धूल, ताबड़तोड़ खेलते हुए दर्ज की शानदार जीत
नीतीश कुमार अब तक दो देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2010 से 2019 के बीच नीतीश कनाडा के लिए 34 मैच खेल चुके थे, जिनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल है। इसके बाद अमेरिकी टीम की ओर से 6टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं नीतीश कुमार। साल 2011 में नीतीश कुमार ने भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में कनाडा का प्रतिनिधित्व किया था।