टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद अभिनेता Amitabh Bachchan क्यों होने लगे ट्रोल ?

आखिरकार एक शानदार मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप 2023 का समापन हुआ। हार और जीत किसी भी खेल के दो पहलू होते हैं जो टीम मुकाबले के दौरान बेहतर प्रदर्शन करती है वही विजेता बनती है

नई दिल्ली: आखिरकार एक शानदार मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप 2023 का समापन हुआ। हार और जीत किसी भी खेल के दो पहलू होते हैं जो टीम मुकाबले के दौरान बेहतर प्रदर्शन करती है वही विजेता बनती है लेकिन हार जाने के बाद अपनी पसंदीदा टीम को लेकर लोगों के द्वारा ऐसा कुछ कह देना जिन बातों का कोई मतलब ही न बनता हो थोड़ा अटपटा जरूर लगता है।

World Cup 2023 को लेकर पिछले कई दिनों से कई देशों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था। हर कोई बस यही जानना चाह रहा था कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन अपने नाम करने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा दी गई 240 रनों की चुनौती को आसानी से पूरा कर वर्ल्ड कप 2023 को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे विश्व कप जीता। भारत की हार के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं।

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया की हार के बाद ट्विटर X पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, टीम इंडिया कल रात का परिणाम आपकी प्रतिभा, उपलब्धियों और योग्यता का प्रतिबिंब नहीं है हमें आप पर गर्व है, अच्छी चीजें होंगी, खेलते रहो।

वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होनें लिखा, आपकी प्रतिभा, योग्यता और क्षमता इन सबसे परे और बहुत ऊपर है। आपके द्वारा खेले गए 10 मैचों के नतीजों से पता चला है कि आप एक ऐसी टीम हैं, जिसने दूसरों को हराया है। देखें कि आपने इस विश्व कप में कितने पूर्व चैंपियन और विजेताओं को हराया। आप सर्वश्रेष्ठ हैं और सर्वश्रेष्ठ रहेंगे।

ये भी पढ़ें :- भारत की आन बान और शान Milkha Singh जिन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी उनके जन्मदिवस पर जानें इंस्पायर करने वाले किस्सों के बारे में

आपको बता दें, यहां तक तो सब ठीक था लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कुछ भी तो नहीं। बस इसी के बाद वो ट्रोलिंग का शिकार होना शुरु हो गए। उनके इस ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, सबसे पहले तो आप अपना टीवी बंद कर दो सर। वहीं एक दूसरे श्ख्स ने लिखा, आपने कहा था, कि जब भी आप मैच देखते हैं तो इंडिया हार जाती है। आपको वर्ल्ड कप में रिस्क नहीं लेना था सर। यहां इंडिया हार गया और आप बोलते हो कुछ भी नहीं। एक यूजर ने तो बिग B को कुछ न ही बोलने की सलाह दे डाली। कमेंट में यूजर ने लिखा, तो फिर कुछ भी मत बोलो सर।

Exit mobile version