नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाली वेटरन एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की MP जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर से ख़बरों में आ बनी हैं। फिलहाल वह एक सांसद के तौर पर जनता के मुद्दे संसद में उठा रही हैं लेकिन इसी बीच जया बच्चन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को गुस्सा होते हुए देखा गया है। चलिए इस वायरल वीडियो के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं। जब राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने सदन में जया बच्चन को श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी नाम से संबोधित किया तो इस पर जया भड़क उठी।
इसके जवाब में उपसभापति पर भड़कते हुए जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था। इस पर हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि यहां आपका पूरा नाम लिखा था। इसलिए मैंने रिपीट किया। इस जया बच्चन ये बोलते हुए दिखाई दी कि, ये जो है कुछ नया शुरु हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में।
ये भी पढ़ें :- हीट स्ट्रोक के बाद Shah Rukh Khan को हुई आंखों की दिक्कत, दिखना हुआ बंद इलाज के लिए अमेरिका निकले!
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स जया बच्चन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये हमेशा रोती क्यों रहती हैं? तो वहीं एक दूसरे यूजर ने अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए लिखा, मैडम आपकी कोई उपलब्धि नहीं है, लोग आपको अमिताभ की वजह से ही जानते हैं।