कभी मां न बन पाने का मलाल क्यों नहीं है Shabana Azmi को? इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात

अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक इंटरव्यू में बच्चे न होने को लेकर एक बयान दिया था, जो इस वक्त काफी चर्चा बटोर रहा है।

नई दिल्ली: अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक इंटरव्यू में बच्चे न होने को लेकर एक बयान दिया था, जो इस वक्त काफी चर्चा बटोर रहा है। शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी साल 1984 में हुई थी। दोनों की शादी को अब 40 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी ये एक्ट्रेस मां नहीं बन पाई है।

बॉलीवुड में शबाना (Shabana Azmi) और जावेद को एक आदर्श जोड़ी के तौर पर देखा जाता है। शबाना का जावेद अख्तर की पहली पत्नी से हुए बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है।

जब साल 2000 में सिमी ग्रेवाल ने इंटरव्यू में शबाना (Shabana Azmi) से पूछा था कि एक आत्मनिर्भर महिला के लिए शादी की क्या अहमियत है, तो इस पर शबाना ने शानदार जवाब देते हुए इस बात को बड़े अच्छे से एक्सप्लेन किया था। उन्होंने कहा था, कि उनकी कहानी अलग है क्योंकि उनके कोई बच्चे नहीं हैं। बच्चे पैदा न कर पाने के कारण मेरे लिए कुछ विकल्प चुनना बहुत आसान हो गया, क्योंकि मैं अपना अधिक समय काम करने में लगाया करती थी। मेरी राय में मातृत्व एक महिला पर बहुत प्रभाव डालता है।

जब शबाना से पूछा गया था कि क्या वह यह जानकर निराश थीं कि वह मां नहीं बन सकतीं, तो उन्होंने कहा था, नहीं। दरअसल इस बात से मैं भी हैरान थी, क्योंकि पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं मां नहीं बनूंगी। मुझे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि मैंने कितनी आसानी से इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया। जब मुझे पता चला कि हमारे बच्चे नहीं हो सकते, तो मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा और खुद को इसके बारे में दुखी नहीं होने दिया। मैंने इससे आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि मैं कई दूसरी चीजों के लिए बहुत आभारी थी जो मैं करने में सक्षम थी।

ये भी पढ़ें :- बेटी आराध्या को लेकर बात करने वालों पर भड़के Abhishek Bachchan ट्रोलर्स को कहा उन्हें इससे दूर…

जब शबाना से बच्चों को गोद लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं कभी बच्चा गोद नहीं लेना चाहती थी। कभी नहीं। जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने फरहान और जोया का नाम लिया। मैं जावेद के बच्चों की बहुत अच्छी दोस्त हूं।

Exit mobile version