Ranbir Kapoor की एनिमल को लेकर क्यों हो रहा है विवाद आमिर खान से फिल्म का क्या है कनेक्शन ?

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल (Animal) की सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल ने पहले ही दिन दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल (Animal) की सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल ने पहले ही दिन दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

जहां एक तरफ रणबीर कपूर की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी दिखाई दे रहे हैं। एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। फिल्म विवादों में भी घिर गई है। कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में गैर-ज़रूरी हिंसा और स्त्री के विरोध को दिखाया गया है तो वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये फिल्म महिलाओं के खिलाफ है।

रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर जहां एक ओर फिल्म में हिंसा, अंतरंगता और बोल्ड कंटेंट की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, आमिर खान का ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में आमिर खान कहते नज़र आ रहे हैं कि कुछ ऐसी भावनाएं होती हैं। जो दर्शकों को आसानी से उत्तेजित कर देती है। एक है हिंसा और दूसरा है इंटीमेट सीन्स। दोनों भावनाएं ऐसी हैं जो किसी को भी आसानी से भड़का सकती हैं। जो डायरेक्टर्स क्रिएटिव ढंग से कहानी नहीं कह पाते वो सेक्स और हिंसा जैसे इमोशन को उकसाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से उन्हें कई बार सफलता मिलने की संभावना रहती है लेकिन मुझे लगता है कि यह समाज के लिए खतरनाक है।

फिल्म से जुड़े लोगों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि उनकी फिल्में देखने वाले दर्शक निश्चित तौर पर इससे प्रभावित होते हैं। फिल्म बनाते समय हमें यह याद रखना होगा कि हम क्या दिखा रहे हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि किसी फिल्म में हिंसा नहीं होनी चाहिए लेकिन यह विषय पर निर्भर करता है। अगर आप कोई ऐसा विषय बना रहे हैं जिसमें हिंसा दिखाने की जरूरत है तो आप दिखा सकते हैं लेकिन उसके लिए भी अलग-अलग तरीके हैं।

ये भी पढ़ें :- ओपनिंग डे पर Ranbir Kapoor की फिल्म ने तोड़े बॉलीवुड की इन फिल्मों के रिकॉर्ड

आपको बता दें, आमिर खान के इस वायरल वीडियो को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म Animal से जोड़ा जा रहा है। इसे देखने के बाद कई लोगों ने आमिर की तारीफ की है। दरअसल, रणबीर कपूर की फिल्म में वह सब कुछ है जिसके बारे में आमिर वीडियो में बात कर रहे हैं। अगर बात एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर करें तो ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है।

 

 

Exit mobile version