Valentine’s Day: आखिर क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसका इतिहास,आइए जानते है पूरी कहानी

Valentine's day

Valentine’s day 2024: फरवरी एक ऐसा महीना है जिसका सभी आशिकों को सालभर से बेसब्री से इंतजार रहता है. अगर आप किसी को पसंद करते है तो इजहार करने का सही मौके की तलाश मे है तो इससे सही समय Valentine’s day आपको नही मिल सकता है.फरवरी के महीने को प्यार का महीना इसिलिए कहा जाता है. इसी समय आप अपने रिश्तें मे एक कदम आगे बढ़ा सकते है.

सबसे पहले कब मनाया गया था वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे Valentine’s day 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले रोम में हुई. रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था, उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई थी.
अपने साथी के साथ रिश्ते को और अधिक गहरा बनाने के लिए, कपल्स के जीवन में निरसता आ गई हो तो उसी उत्सुकता को दोबारा से लाने के लिए,अपने साथी के साथ जीवन मे प्यार का रंग भरने के लिए फरवरी माह में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नही होता है.

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

पादरी सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार के रंग को बढ़ावा देना चाहते थे लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी. राजा के अनुसार प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म कर देता है. राजा ने आदेश भी दिया था कि राज्य के किसी भी अधिकारी और सैनिक को शादी करने का अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़े: Valentine Day 2024: फूडी पार्टनर के साथ Valentine Day पर बिताना है क्वालिटी टाईम, तो Delhi-NCR में जाए यहां

सेंट वैलेंटाइन को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी भी करा दी. सेंट वैलेंटाइन द्वारा राजा के आदेश के उल्लंघन करने से राजा क्लॉडियस नाराज हो गए और उन्होंने 14 फरवरी 269CE को सेंट वैलेंटाइन को फांसी की सजा सुनी दी. जिस वजह से सेंट वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान के रूप में मान लिया और उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में प्रतिवर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला कर लिया. जिसके बाद से हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन के रुप मे मनाया जाता है.

Exit mobile version