नई दिल्ली: इतिहास एक बार फिर से खुद को दोहराने जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं। आज से 11 साल पहले हुए आईपीएल के उस मुकाबले की, जिस पर 11 साल पहले भी सभी की निगाहें टिकी हुई थी। चैन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर साल 2013 दिन शनिवार तारीख 18 मई। ये वो दिन था, जब महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) और विराट कोहली आमने-सामने महामुकाबले के लिए खड़े हुए थे। बेंगलुरू का एम. चिन्नास्वामी स्टेड़ियम इस महामुकाबले को देखने के लिए दर्शकों से खचा-खच भरा हुआ था।
खैर उस बात को बीते अब 11 साल हो चुके हैं, लेकिन एक बार फिर से उसी तरह के हालात बन आए हैं, जो कभी आईपीएल के सीजन 6 के दौरान थे। नहीं समझे तो अब समझ जाएंगे। बारिश, बारिश और बारिश जब से इस ख़बर ने जोर पकड़ा है कि आरसीबी और चैन्नई (Dhoni) के बीच खेले जाना वाला महामुकाबला जो कि प्लेऑफ की चौथी टीम के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, उसमें भी क्या बारिश खलल डाल सकती है? इस ख़बर के आने के बाद से क्रिकेट प्रेमियों के बीच अभी से ही चिंता बढ़ा दी है।
आईपीएल 2024 का सीजन 17 बेहद शानदार रहा है, लेकिन बारिश ने कई टीमों के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को पूरी तरह से धोते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने पर मजबूर कर दिया है। अब चैन्नई और बेंगलौर के बीच होने वाली इस प्लेऑफ की रेस में कौन बाजी मारेगा ये तो मुकाबला शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले ही बारिश एक बड़ा सवाल बनकर खड़ी हुई है।
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि आज से 11 साल पहले जब धोनी (Dhoni) और विराट की सैना आमने-सामने भिड़ने को तैयार हुई थी, तो बारिश ने आकर उस मैच में भी जमकर खलल डाला था। दिन और तारीख एक जैसे होने के साथ एक बार फिर से वही स्थिती बनती हुई दिखाई दे रही है। यानी साल 2013 में बारिश ने ही धोनी और विराट के बीच होने वाली जोरदार भिड़ंत का गला घोंट डाला था। बारिश के चलते उस मुकाबले में सिर्फ 8-8 ओवरों का खेल देखने को मिल था, जिसमें आरसीबी ने 24 रनों से जीत हासिल की थी।
एक बार फिर से वही संयोग बन आया है। यानी दिन,तारीख और मैदान और टीम वही हैं और इस बार भी बारिश के आने के संकेत है, लेकिन आगे क्या होगा? इस बात ने दोनों ही टीमों के चाहने वालों के बीच एक सस्पेंस क्रिएट कर रखा है। मौसम से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जरा भी बारिश नहीं बताई गई है। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच 61 से 65 फीसदी बारिश के आसार बताए गए हैं। दोपहर 3 बजे के बाद मौसम के साफ रहने की संभावना बताई गई है, लेकिन 11 बजे से फिर हल्की-हल्की बौछार होने के आसार बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- क्रिकेटर Yuzvendra Chahal की पत्नी झलक दिखला जा के बाद अब बिग बॉस ओटीटी-3 में आ सकती हैं नज़र!
अब इसकी सटीक जानकारी तो कोई नहीं दे सकता, लेकिन अगर मौसम साफ रहता है, तो क्या धोनी 11 साल पहले यानी साल 2013 में बारिश के कारण मिली उस हार का जवाब विराट कोहली को दे पाएएंगे। ये तो मैच शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन धोनी का पलड़ा हमेशा विराट से भारी रहा है। कई स्टार खिलाड़ियों के होने के बावजूद विराट कोहली की टीम आजतक आईपीएल के किसी भी सीजन की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है।