Amit Shah Nitish Kumar Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार 3 जून को शाम 4 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनकी और नीतीश कुमार की मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक, शाम 4 बजे तक नीतीश कुमार अमित शाह के आवास पर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद 4.15 बजे दोनों नेता मिलेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार शाम 6.15 बजे की फ्लाइट से बिहार के लिए रवाना होंगे।
गृह मंत्री (Amit Shah) से मुलाकात करने से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली में अपने आवास 6, कामराज लेन पहुंचे हैं। वहीं बिहार के एग्जिट पोल रिजल्ट सामने आने के बाद बीजेपी और एनडीए के खेमे में काफी राहत है। एग्जिट पोल के नतीजे राष्ट्रीय स्तर पर भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के ही पक्ष में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है।
किन मुद्दों पर होगी शाह-नीतीश की चर्चा?
हालांकि, अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात में किस बात को लेकर चर्चा होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में नतीजों के बाद की प्लानिंग पर विचार-विमर्श होगा। अगर बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होता है, तो जेडीयू के खाते से जीतने वाले नेताओं को क्या विभाग दिया जाए, इस पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।
बिहार में NDA के 5 दलों ने लड़ा चुनाव
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की 5 पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा है। सीट बंटवारे के तहत सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा। बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। इसके बाद 16 सीटें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को दी गई हैं। इसी तरह से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीटें मिलीं। जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने एक-एक सीट पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections: आम चुनाव में वोटर्स का ‘चमत्कार’, बनाया 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड