Gurugram News: प्रैंक या ब्रेकअप का बदला? गुरुग्राम की लड़की ने एक्स को COD पर भेजा 100 पिज्जा

गुरुग्राम की एक लड़की ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसके घर 100 पिज्जा कैश ऑन डिलीवरी पर भेज दिए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां कुछ लोग इसे मज़ाक मान रहे हैं, तो कुछ इसे हरासमेंट और शॉक मार्केटिंग बता रहे हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम की एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने का जो तरीका अपनाय उसने इंटरनेट पर सबको हैरान कर दिया। जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन्स डे मना रही थी, वहीं इस लड़की ने अपने एक्स को एक ऐसा गिफ्ट दिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी100 पिज्जा। लेकिन इस पिज्जे के पीछे उसका जो ब्रेकअप का रिवेंज था वह था ये पिज्जा गया था कैश ऑन डिलीवरी (COD) पर। और जैसे ही ये बात सोशल मीडिया तक पहुंची बस तबसे तहलका मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

24 साल की आयुषी रावत ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड यश सांघवी के घर पर 100 पिज्जा ऑर्डर किए और उन्हें COD यानी कैश ऑन डिलीवरी पर भेज दिया। जैसे ही डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर पहुंचा, उसने घंटी बजाई, लेकिन दरवाजा खुला ही नहीं। वीडियो में दिख रहा है कि पिज्जा डिलीवरी बॉय के हाथ में पिज्जा बॉक्स का ढेर है और वो दरवाजे पर खड़ा इंतजार कर रहा है।

इंटरनेट पर मिक्स रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। ट्विटर (अब X) पर इसे 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कुछ लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं, तो कुछ को यह हरासमेंट लग रहा है। एक यूज़र ने मज़े लेते हुए लिखा, भाई को वैलेंटाइन्स डे पर प्यार नहीं, पिज्जा की लड़ाई मिल गई। वहीं दूसरी तरफ एक यूज़र ने कहा, अगर लड़का ऐसा करता तो लोग इसे मज़ाक नहीं कहते, बल्कि पुलिस बुलाने की बात करते लोग।

सिर्फ मज़ाक था या मार्केटिंग स्टंट?

कुछ लोग इसे सिर्फ एक प्रैंक मान रहे हैं, तो कुछ को लग रहा है कि यह किसी कंपनी का शॉक मार्केटिंग कैंपेन हो सकता है। दरअसल, वीडियो में डिलीवरी बॉय मैजिकपिन (Magicpin) की जैकेट और हेल्मेट पहने हुए दिख रहा है। एक यूज़र ने शक ज़ाहिर करते हुए लिखा, कोई भी कंपनी एक ही पते पर 100 पिज्जा COD पर क्यों डिलीवर करेगी?

Exit mobile version