नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहा वनडे वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण 23 अक्टूबर को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी में हुए पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है. जिसमें अफगान की टीम ने पाक को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी. इस हार के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है. अब इस कड़ी में शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ गया है.
शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
अफगानिस्तान से वर्ल्ड कप में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिएक्शन सामने आया है. इन्होंने कहा है कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज जिस स्थिति में है और जो गलतियां कर रह है, ये टीम मैनेजमेंट के पिछले 20-30 सालों में लिए गए फैसलों का नतीजा है. एक ही गलतियां बार-बार करते रहो और एक ही तरह से रिजल्ट सामने आते रहेंगे.’ अख्तर ने ये बात अपने यूट्यूब चैनल पर कही है.
पाक जीतता तो होता उलटफेर- गंभीर
बता दें कि इस मैच के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों के रिएक्शन सामने आए हैं. मुकाबले को लेकर गंभीर ने कहा कि, ‘ अफगानिस्तान की टीम इस जीत को डिजर्व करती थी, अगर पाकिस्तान ये मुकाबला जीतता तो, इसको बड़ा उलटफेर माना जा सकता था, लेकिन अफगान टीम इस जीत की असली हकदार थी. खिलाड़ियों ने पहले गेंदबाजी से और फिर बल्लेबाजी के पाकिस्तान के सामने उम्दा प्रदर्शन किया. ‘
इनकी बदौलत जीती अफगानिस्ता
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ही अहम मुकाबला खेला गया. टॉस हाकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पड़ोसी मुल्क को पहले 282 रनों पर रोका और फिर 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी. अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम जदरान ने 87 रनों की पारी खेली.