Yami Gautam के घर गूंजी किलकारियां सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर रिवील किया बेटे का नाम

कभी टीवी पर फेयरनेस क्रीम की एडवरटाइजमेंट कर पॉपुलर होने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) ने सोचा नहीं था

नई दिल्ली: कभी टीवी पर फेयरनेस क्रीम की एडवरटाइजमेंट कर पॉपुलर होने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) ने सोचा नहीं था, कि वो भी फिल्मों में एक्टिंग करेंगी। अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती से आज बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली यामी गौतम किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस पिछले कई महीनों से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रही थी, लेकिन अब उनके घर खुशियों का आगमन हो गया है।

यामी गौतमी (Yami Gautam) ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को यामी और उनके पति आदित्य धर ने अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दोनों ने बेटे का नाम भी रिवील किया है।

आपको बता दें, यामी (Yami Gautam) ने अक्षय तृतीया यानी 10 मई को मुंबई में बच्चे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के 10 दिन बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशखबरी दी है। उन्होंने एक छोटे बच्चे की खूबसूरत फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो पर लिखा है कि बच्चे का नाम वेदाविद रखा है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, डॉक्टरों की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके अथक प्रयासों से हमारे जीवन में यह खुशी का पल आया है। माता-पिता के रूप में, बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नई यात्रा शुरू हो गई है। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में जो कुछ भी करेगा उससे हमारे परिवार और देश को भी गर्व होगा।

ये भी पढ़ें :- कान्स फेस्टिवल में बनावटी इंग्लिश बोलने के चलते ट्रोल हुई Kiara Advani

बता दें, कि यामी ने बेटे को जो नाम दिया है वह बेहद अलग और खास है। वेदविद एक संस्कृत नाम है जो वेद और विद का मिश्रण है। तो इसका अर्थ है वेदों का ज्ञान रखने वाला। यह भगवान विष्णु का भी नाम है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यामी और आदित्य धर के फैंस के साथ-साथ उनके सभी करीबी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version