नई दिल्ली। आज के समय की जानी-मानी कंपनी मेटा जो इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हॉटस्ऐप की मालिक है, उसने एक्स को बराबर टक्कर देने के लिए Threads ऐप को लॉन्च किया था। यह ऐप बिल्कुल ट्विटर यानी एक्स की कॉपी थी जिसके चलते इन दोनों के मालिक के बीच में शीत युध्द चालू हो गया था। एक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्रेड्स से आगे बढ़ने के लिए एक्स पर काफी कुछ बदलाव किए जिसमें एक्स यूजर्स को बहुत से नए फीचर्स देखने को मिले।
शुरू में Threads को मिली खूब पॉपुलैरिटी
मेटा ने जब Threads को लॉन्च किया था तब ट्रेड्स को काफी पॉपुलैरिटी मिली, जिसके चलते एक दिन में ही ट्रेड्स में लाखों यूजर्स हो गए थे। लेकिन कुछ दिन बाद ही ट्रेड्स की पॉपुलैरिटी कम हो गई और Threads में यूजर्स की कमी दिखी। Threads ने कई नए फीचर्स अपडेट करे पर यूजर्स को कुछ पसंद नही आया। इस दौरान लोगों ने ट्रेड्स ऐप को चलाना बंद कर दिया। लेकिन लोग ट्रेड्स पर अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते थे क्योंकि उसे डिलीट करने पर यूजर्स को इंस्टाग्राम अकाउंड से भी हाथ धोना पड़ता। जनता की परेशानी का देखकर मेटा कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया जो यूजर्स के बहुत काम आएगी।
बिना इंस्टा के Threads को कर सकते हैं डिलीट
अब Threads यूजर्स आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है वो भी बिना इंस्टा अकाउंट को डिलीट करे। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने इस बात का ऐलान किया है कि बहुत जल्द ही ट्रेड्स पर एक अपडेट किया जाएगा जिसमें बिना इंस्टा अकाउंट को डिलीट किए आप ट्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं Threads अकाउंट को डिलीट ?
Threads अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा और सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद Threads वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ट्रेड्स प्रोफाइल पर जाना होगा। जिसके बाद आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप बिना इंस्टा को खोए ट्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर सकते है। हालांकि यह अपडेट अभी तक लागू नही हुआ है।