नई दिल्ली: धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) इस स्कूल का नाम सुनते ही आप लोगों के जेहन में स्टार किड्स और बॉलीवुड स्टार का चेहरा सामने आता होगा। देश के टॉप स्कूलों में से एक है धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल। यहां पढाई के साथ ही बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटिज करायी जाती है। इतना ही नहीं वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने के साथ-साथ धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एक और खासियत के लिए जाना जाता है जो है इस स्कूल में पढ़ने वाले स्टार किड्स के बच्चे।
पिछले कुछ दिनों से धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) चर्चा में बना हुआ है। अब इसके पीछे की वजह भी आपको बता देते हैं कि आखिर किस वजह के चलते ये स्कूल चर्चा में है। अभी कुछ दिनों पहले ही धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे का भव्य आयोजन कराया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के बच्चे परफॉर्म करते हुए नज़र आए थे। इसमें शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान (Abram Khan) और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी पहली बार न्यू हेयर स्टाइल के साथ परफॉर्म करती देखी गई थीं।
बस इसके बाद से ही लोग धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में पढ़ने वाले बच्चों की फीस के बारे में जानना चाहते थे। ये सब देखकर अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि यहां की फीस कितनी है। यहां पढ़ाने के लिए सेलिब्रिटी से लेकर दूसरे लोग तक कितना पैसा खर्च करते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं इन सभी सवालों के जवाब के बारे में।
धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में अबराम खान और आराध्या बच्चन की स्कूल फीस जान लोग दंग रह गए हैं। दोनों की फीस कितनी है जब आप ये जानेंगे तो आपको भी थोड़ा शॉक्ड लगेगा। धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन पर अबराम खान और आराध्या बच्चन ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।
एनुअल डे के इस फंक्शन पर अमिताभ बच्चन बच्चन से लेकर शाहरुख खान, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, गौरी खान, ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन, करण जौहर से लेकर रोहित शर्मा और हरभजन सिंह जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची थी। आपको बता दें, धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल देश का पहला इंटरनेशनल स्कूल है, जिसे साल 2002 में खोला गया था।
इस स्कूल में लगभग बॉलीवुड के हर बड़े सुपर स्टार और कई बड़ी हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, अन्नया पांडे, सुहाना खान और आर्यन खान जैसे बड़े-बड़े स्टार किड्स इसी स्कूल से पढ़ें हैं। इतना ही अंबानी के बच्चे भी इसी स्कूल से पढ़ें हैं।
वहीं बात अगर इस स्कूल की फीस को लेकर करें तो, LKG से लेकर क्लास 7 तक की सालाना फीस 1, 70000 है। वहीं क्लास 8TH से लेकर 10TH की फीस 1, 85000 हजार सालाना है। इसमें भी दो कैटेगरी होती है। ICSE बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जिसके बारे में हमने आपको बताया है ये उनके लिए है।
अगर आपको बच्चा IGCSE बोर्ड में पढ़ता है तो यही फीस सालाना 5 लाख 90000 हजार रुपये हो जाती है। IGCSE का मतलब होता है। द इंटरनेशनल जर्नल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन होता है जो United Kingdom के सीजीएस सी बोर्ड की तरह है। इसका मतलब हुआ इस कैटेगरी में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई इंटरनेशलन लेवल की होती है। इसका एक एग्जांपल ये भी हुआ की जो बच्चा यूके में पढ़ रहा है वही इंडिया में भी पढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें :- स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहली बार दिखा Aaradhya Bachchan का न्यू लुक
वहीं बात धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 11TH और 12TH की फीस को लेकर करें तो, सालाना 9 लाख 65000 हजार रुपये है। इस स्कूल में करीब 1100 बच्चे पढ़ते हैं। ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन 8TH क्लास में पढ़ती है। उनकी फीस 5 लाख 90000 हजार रुपये जाती है वहीं शाहरुख खान के बेटे अबराम खान 7TH क्लास में है इसलिए उनकी फीस 1 लाख 70000 हजार रुपये सालाना जाती है।