नई दिल्ली: इस वक्त हर जगह बस अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट की शादी के दूसरे प्री-वेडिंग के ग्रैंड फंक्शन की ही चर्चा सुनने और देखने को मिल रही है। जामनगर के मेगा इवेंट के बाद अब इटली में अनंत और राधिका अपने प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत 29 मई से हो चुकी है। अंबानी फैमिली के इस प्रोग्राम में बॉलीवुड, राजनीति, हॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ और भी कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं। समुद्र के बीचो बीच इस जश्न को एंजॉय करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस वेलकम पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आकर ट्रेंड करने लगी है।
अब आपको बताते हैं, जिस क्रूज पर अंबानी (Anant Ambani) फैमिली का ये जश्न चल रहा है, उसकी कीमत क्या है। इस क्रूज का नाम सेलिब्रिटी एसेंट है। इसकी कुल कीमत 7000 हजार करोड़ रुपये है। इस क्रूज के अंदर मिलने वाली फैसिलिटी किसी फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा है। वहीं बात अगर क्रूज की बुकिंग को लेकर की जाए तो, क्रूज पर बुकिंग करने की शुरूआत होती है। 681 डॉलर से, अगर इन्हें इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो, ये करीब 57 हजार रुपये के करीब बैठती है, लेकिन इस बुकिंग मे ट्रैवल, रूट और फैसिलिटी के हिसाब से पैसे बढ़ जाते हैं।
दूसरे प्री-वेडिंग में अंबानी परिवार की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो, इस बार अनंत और राधिका के इस फंक्शन में 800 लोग शामिल होने वाले हैं। दूसरे प्री-वेडिंग के लिए सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज इटली के पालेर्मो पोर्ट से होकर 4380 किलोमीटर का सफर तय करते हुए फ्रांस पहुंचेगा। वहीं बात अगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग में परोसे जाने वाले खाने की बात करें तो, मेहमानों को नाश्ते के लिए 75 व्यंजन, दोपहर के भोजन के लिए 225 व्यंजन और रात के खाने के लिए लगभग 275 व्यंजन और आधी रात के भोजन के लिए 85 से अधिक व्यंजन परोसने की योजना है।
ये भी पढ़ें :- क्रिकेट पर बनी ये फिल्में रही हैं फ्लॉप क्या Janhvi Kapoor की मिस्टर एंड मिसेज माही कर पाएगी कोई नया कमाल!
अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में इस बार भी पिछली बार की तरह ही बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और राजनीति के क्षेत्र से भी लोग पहुंच रहे हैं। 4 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 9 अलग-अलग थीम की पार्टी रखी गई है, जिसमें ड्रेस कोड से लेकर काफी कुछ अलग रखा गया है। प्री-वेडिंग का ये जश्न 29 मई से शुरू होकर 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा।