पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने बाद बिहार के पटना में स्थित बेउर जेल से बाहर निकले हैं. 9 महीने बाद जमानत मिलने के बाद मनीष कश्यप के जेल से बाहर निकलते ही उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ लग गई. यूट्बूर के बाहर निकलते ही उनके समर्थकों उनको फूल-मालाओं से स्वागत किया. मनीष कश्यप ने जेल से बाहर निकलते ही सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में थे मनीष
बता दें कि यूट्बूर को पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. इस जमानत के बाद इनको पटना के बेउर जेल से रिहा कर दिया गया है. मामले को लेकर मनीष कश्यप को पहले दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु ले जाना था, लेकिन बाद में पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद इनको बिहार में ही रखा गया था.
मेरे खिलाफ साजिश रची गई- मनीष कश्यप
जेल से बाहर निकलते ही मनीष ने निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार में इस समय कंस की सरकार चल रही है. मेरे खिलाफ साजिश रची गई है. जिसके कारण मुझे 9 महीने जेल में रखा गया. भगवान कृष्ण ने भी जेल में जन्म लिया था. बिहार में बहुत सारे कंस, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची थी. मनीष कश्यप के बाहर आने से उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है.
मुझे सजा कोर्ट ने नहीं नेताओं ने दी- मनीष कश्यप
गौरतलब है कि यूट्बूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे सजा कोर्ट ने नहीं बल्कि नेताओं ने दी थी. मेरे उपर एसएसए लगाया गया था. इसको बाद में कोर्ट ने हटा दिया. उन्होंने आगे कहा कि यहां पर जो ये भीड़ मौजूद है, मैं उनके आंखों की पूरी उम्मीद को पूरा करूंगा. फिर मेरा जो भाग्य होगा, वो मेरे साथ होगा. जब मनीष को राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे भाग्य में रहा तो सभी के बीच में रहकर पत्रकारिता करूंगा, अभी मुझे बिहार को बदलना है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा