LAVA BLAZE 2: 12 जीबी रैम वाला शानदार स्मार्टफोन खरीदें मात्र 549 में, ऐसे करें ऑफर अप्लाई

Lava Blaze 2 Smartphone Launch

कम कीमत वाले स्मार्टफोन में एक Lava Blaze 2 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। वहीं आज इसे बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में सस्ते स्मार्टफोन की खोज कर रहे ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शानदार साबित होने वाला है। पिछले कुछेक महीने से कंपनी का फोकस भी कम बजट वाले ग्राहक पर फोकस है। आइए इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स और कीमत के बारे में जानते है।

यहां पढ़े: https://news1india.in/141566/linkedin-blue-tick-now-verified-blue-checkmark-will-also-be-available-on-linkedin-verify-your-account-like-this/

Lava Blaze 2 Price in hindi

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6 जीबी+ 5 जीबी  वाले 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ लॉच किया है। बात करें इसकी खरीदी की तो मात्र 8,999 में ग्राहक इसकी खरीदी कर पाएंगे बता दें अब तक कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर कंपनी ने मार्केट में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने  LAVA BLAZE 2  को लॉन्च किया है।

LAVA BLAZE 2 OFFER IN HINDI

पहली सेल के दौरान कंपनी की ओर से इच्छुक ग्राहक को आकर्षक डिस्काउंट के ऑफर किया जा रहा है। आप अमेजन से इसकी खरीदी पर ईएमआई ऑप्शन्स और कार्ड पेमेंट डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन की खरीदी कर पाएंगे इस ऑफर को अप्लाई करते ही स्मार्टफोन की कीमत 405 रुपये शुरूआती कीमत में इसे खरीदी कर पाएंगे वहीं एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 250 रुपये तक 5% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे

कंपनी की ओर से इसपर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफऱ को अप्लाई कर आप सभी अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर पाएंगे वहीं एक  बार ऑफर अप्लाई करने पर स्मार्टफोन की कीमत मात्र 549 रूपये तक हो सकती है। काफी कम कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा

Exit mobile version