होटल जैसा साउथ इंडियन सांभर घर पर बनाएं, दाल और ताज़ी सब्जियों से तैयार यह रेसिपी स्वाद में बेहतरीन साबित होगी

घर पर सांभर बनाने में इमली, सांभर मसाला और करी पत्ता जैसी चीजें स्वाद को खास बनाती हैं। इनका सही उपयोग आपके साधारण सांभर को भी रेस्टोरेंट जैसे बेहतरीन फ्लेवर में बदल देता है।

South Indian Style Sambar Recipe: सांभर सिर्फ एक डिश नहीं, दक्षिण भारत का गरमजोशी भरा प्यार है। एक कटोरी गरम सांभर, और मूड अपने-आप खुशगवार हो जाता है। दाल, सब्जियाँ और मसालों का ऐसा संगम—जिसका स्वाद बार-बार याद आए, वही है सांभर। नाश्ता हो या डिनर, सांभर हमेशा बन जाता है खाने का हीरो। सांभर की खुशबू रसोई में आती है, और उसका स्वाद सीधे दिल में उतर जाता है। हेल्दी भी, टेस्टी भी—सांभर हर बाइट में देता है पोषण और स्वाद का संतुलन। सांभर की महक बुलाती है, और इसका स्वाद लौट-लौटकर खाने पर मजबूर करता है। 

अब आप घर पर ही बना सकते है होटल जैसा साउथ-इंडियन सांभर आइये जानते है इसकी आसान रेसिपी :-

सांभर बनाने की सामग्री

दाल
सब्जियाँ (मिक्स वेजिटेबल)

अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई भी ले सकते हैं:

मसाले
तड़का (Tempering)
अतिरिक्त (फ्लेवर बढ़ाने के लिए)

 

Exit mobile version