Save Electricity: देश के कई हिस्सों में अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में तापमान इतना बढ़ गया है कि बिना एयर कंडीशनर (AC) के रहना मुश्किल हो गया है। लेकिन जैसे ही हम राहत की सांस लेते हैं, बिजली का भारी-भरकम बिल हमें फिर टेंशन में डाल देता है।अगर आप भी AC चलाते समय बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा आसान और असरदार तरीका बता रहे हैं जिससे AC चलाते हुए भी बिजली का बिल काबू में रखा जा सकता है।
AC चलाने का स्मार्ट तरीका
बहुत कम लोग जानते हैं कि AC इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बिजली की खपत पर असर डालता है। एक छोटा सा बदलाव आपको हज़ारों रुपये की बचत करा सकता है। इसके लिए किसी महंगे डिवाइस की ज़रूरत नहीं, बस आपको थोड़ा सा समझदारी से टेम्परेचर सेट करना है।
क्या है आइडियल टेम्परेचर?
AC का ऐसा तापमान जिस पर न ज्यादा गर्मी लगे और न ही सर्दी इसे ही आइडियल टेम्परेचर कहा जाता है। विशेषज्ञों और सरकार की सलाह के मुताबिक AC का सबसे उपयुक्त टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस होता है।इस टेम्परेचर पर आपका कमरा आरामदायक बना रहता है, और साथ ही कंप्रेसर को भी ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे बिजली की खपत कम होती है।
24 डिग्री पर AC चलाने के फायदे
बिजली की बचत: कंप्रेसर को कूलिंग में ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ता, जिससे पावर की खपत कम होती है।
लंबे समय तक चलाएं: 24 डिग्री पर आप घंटों AC चला सकते हैं, बिना ठंड लगने की चिंता के।
सरकारी सिफारिश: मॉल, स्कूल, हॉस्पिटल और ऑफिस जैसे जगहों पर भी यही टेम्परेचर सेट किया जाता है।
कम बिल: तापमान ज्यादा कम करने पर AC ज्यादा पावर खींचता है, जिससे बिल बढ़ता है।
क्यों आता है ज्यादा बिल
अगर आप AC को 16, 18 या 20 डिग्री पर सेट करते हैं, तो कंप्रेसर को लगातार काम करना पड़ता है। इससे बिजली की खपत बढ़ती है और बिल ज्यादा आता है। कम टेम्परेचर पर AC चलाना ठंडक तो जरूर देगा, लेकिन जेब पर भारी पड़ सकता है।
इसपर करे अमल
गर्मी से राहत पाना जरूरी है, लेकिन उसके लिए बिजली का बिल बढ़ाना समझदारी नहीं है। इसलिए अब से जब भी AC चलाएं, उसे 24 डिग्री पर सेट करें और स्मार्ट तरीके से बिजली की बचत करें। खुद भी अपनाएं और अपने दोस्तों और पड़ोसियों को भी बताएं