Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
23 और 24 जुलाई को Amazon Prime Day पर मिलने वाली है भारी छूट

हो जाइए तैयार, 23 और 24 जुलाई को Amazon Prime Day पर मिलने वाली है भारी छूट

नई दिल्ली: जल्द ही लोगों की पसंदीदा डील की शुरुआत होने वाली है, जी हा हम बात कर रहे हैं 23 और 24 जुलाई से शुरु होने जा रहे अमेजन प्राइम डे (amazon prime day) की। शॉपिंग के शौकीन लोग इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वेल अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। अमेजन इंडिया अपने मच अवेटेड- प्राइम डे के साथ वापस आ गया है। 23 जुलाई को सुबह 12 बजे से शुरु होने वाला दो दिनों का यह कार्यक्रम, अमेजन पर फैशन और ब्यूटी ब्रांडों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश करने वाला है।

तेज और फ्री डिलीवरी के साथ-साथ इस प्राइम डे पर, प्राइम मेंबर्स काफी अच्छी डील्स का लाभ उठा सकेंगे। मेकअप, आभूषण, कपड़े, जूते, हैंडबैग, घड़ियां, हेयर केयर, स्किनकेयर, बाथ, ब्यूटी और फैशन आइटम पर 50 से 80 प्रतिशत के बीच का लाभ उठा सकते हैं।

इस अमेजन प्राइम डे (amazon prime day) पर फेमस और पॉपुलर ब्रांडस के 70 से ज्यादा नए लॉन्च शामिल किए जाएंगे, जिनमें, प्यूमा (Puma) एलन सोली (Allen Solly) एडिडास (Adidas) वेरो मोडा (Vero Moda) मामाअर्थ, मेबेलिन, फास्टट्रैक, फॉसिल, अमेरिकन टूरिस्टर, स्काई बैग्स, जवेरी पर्लस, मेलोरा, चुम्बक, लैवी, लिनो पेरोस, लोरियल प्रोफेशनल, बाथ एंड बॉडी वर्क्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

इसी के साथ भारत सहित 25 देशों में 200 मिलियन से अधिक प्राइम सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा 18 से 24 साल के युवा ऑफर का खास लाभ उठा सकेंगे। इस अमेजन प्राइम डे पर साइन अप करने के बाद अमेजन पर अपनी उम्र की पुष्टि कर, प्राइम मेंबरशिप पर 50 प्रतिशत की छूट पा सकेंगे युवा।

आपको बता दें, प्राइम को हर दिन बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। दुनियाभर में प्राइम 200 मिलियन से ज्यादा भुगतान किए गए सदस्यों को बेहतरीन खरीददारी करने का अवसर देता है।

Exit mobile version