Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नये साल पर करने जा रही हैं पार्टी

New Year Makeup Tips: नये साल पर करने जा रही हैं पार्टी, तो ट्राई करें ये मेकअप टिप्स, दिखेंगी Beautiful

नया साल आने में अब कुछ ही वक्त बचा है। कुछ लोगो ने इसे लेकर अपने घरो में काफी तैयारी की होंगी और कुछ पार्टी के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहें होंगे। साल के आखिरी दिनों से नये साल के शुरूआती दिनों तक पार्टी का माहौल अपने चरम पर होता है। ऐसे में आप भी किसी पार्टी में जा रहीं हैं तो कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखकर मेकअप कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप पार्टी में अपना लुक दें सकते है। तो आइए जानते है कुछ बेसिक टिप्स…

आंखों को सबसे अलग दिखाएं…

बेस लगाएं, आंखों को कैसे सबसे अलग दिखाएं, रात की पार्टी में कैसी लिप्सटिक अच्छी लगेगी और कोंटोर कैसे किया जाता है वगैरह वगैरह । ये टिप्स फ्लॉलेस लुक पाने में आपकी मदद करेंगे और यकीनन आपके मुंह से भी अपने मेकअप को देखकर ‘वाउ’ निकलने लगेगा।

1- इलेक्ट्रिक आइलाइनर

न्यू ईयर के दिन इलेक्ट्रिक आईलाइनर का इस्तेमाल करें. यहां इलेक्ट्रिक आईलाइनर से मतलब किसी अच्छे खासे रंग से है. जैसे कि इलेक्ट्रिक ब्लू या किसी नियॉन रंग का आईलाइनर. इसका थिक लुक अपनाएं और आंखों के बाहरी कॉर्नर की तरफ विंग्ड लाइनर बना लें. इसी के साथ, लाइनर के रंग का ही मस्कारा इस्तेमाल करें.

2- बोल्ड लिप स्टेटमेंट

न्यू ईयर के दिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप न्यू ईयर पार्टी में बोल्ड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है. यह आपको एक अलग लुक देगा. और किसी किसी का ध्यान बस आप पर ही जाएगा.

3- शिमर आई लुक

न्यू ईयर पर अक्सर लोग नाइट पार्टी करते हैं. ऐसे में आप शिमरी आई मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके लुक को और भी निखारेगा. इसके लिए आईशैडो को लगाएं और आउटर कॉर्नर पर शिमर आई कलर लगाएं.

4- कलर कॉम्बिनेशन वाला मेकअप

अपनी आंखों के आईशैडो, होठों के लिप कलर और गालों के ब्लश को एक ही रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये मोनोक्रोम मेकअप लुक काफी अच्छा लग सकता है.

5- ग्लिटर

न्यू ईयर पार्टी के लिएबोल्ड लुक पाने के लिए आप मेख्प करते समय ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. नाइट पार्टी में यह काफी आकर्षक लगता है. इसके लिए आप अपनी आंखों में ग्लिटर लगा सकती हैं.

Exit mobile version