Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सोफे पर लगे दाग से है परेशान तो इस तरीके से बना सकते अपने सोफे को नया

सोफे पर लगे दाग से है परेशान तो इस तरीके से बना सकते अपने सोफे को एकदम नया

जिद्दी दाग को करेगा साफ

घर में ड्राइंग रूम में हम सभी सोफे पर कितने आराम से चाय बिस्कुट खाने का आनंद लेते है। इन्ही सोफो पर आप सभी घर आए महमानो को बैठा कर उनकी खातिरदारी भी किया करते है। लेकिन सोफे पर गंदगी जम जाने की वजह से सोफे की पूरी लुक खराब दिखाई देती है। ऐसा लगता है, कि साल भर से इसपर कोई बैठा नहीं होगा लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, कि आप इसकी साफ सफाई तो करते है, लेकिन इनपर लगे गहरे दाग जाने का नाम नहीं लेते लेकिन घबराने की बात नहीं हम आपके लीए इसी समस्या का हल आपके लीए लेकर के आए है। जिसकी मदद से आप बिलकुल आसानी से सोफे पर दाग को हटा पाएंगे

हर सोफे को करेगा साफ

अब एक समस्या और आती है, कि आपके पास लेदर का सौफा है तो उसपर काम नहीं करेगा लेकिन इस परेशानी को आप खत्म कर सकते है। आपके पास किसी भी तरीके का सोफा चाहे वो लेदर, रैक्सीन, माइक्रोफाइबर या मखमली सोफा या फिर  साधारण सोफा हो हर तरीके के सोफे पर ये नुस्खा काम आएगा आपके सोफे पर लगे दाग को आप चुटकी भर में हटा सकते है।

कैसे हटाएं सोफे पर लगे दाग

अपने सोफे पर लगे दाग को आप एक होम मेड क्लीनर को तैयार करके कर सकते है। बता दें आप होम मेड क्लीनर को अपने घर में आसानी से सिर्फ सिरके की मदद से तैयार कर लेंगे अपने घर में सफेद रखे सिरके को किसी स्प्रे वाली बोटल में लें साथ में कुछ बूंद बर्तन धोने वाले साबुन या फिर लीक्विड को भी साथ में ले-लें इसे बोटल में डालकर अच्छी तरह से घोल लें और सोफे पर जिस जगाह दाग लगे हो उस जगाह पर बेकिंग सोडा को डाले फिर उसपर जिस स्प्रे को आपने तैयार किया है, उसे उसपर छिड़क दें पांच मिनट तक स्प्रे की हुई जगह को ऐसे ही छोड़े रखना है। पांच मिनट के बाद किसी साफ कपड़े से उसे साफ करें और उसी पर पानी छिड़क कर उसे पोंछ दें इस से आपके सोफे पर लगे दाग गायब हो जाएगे  

Exit mobile version