Karva Chauth : हर शादीशुदा महिला चाहती है कि करवाचौथ पर वो सबसे खूबसूरत दिखे। इस खास मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर भी जाती हैं। लेकिन पार्लर की भीड़ और महंगे मेकअप चार्ज कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाते हैं।
अगर आप इस करवाचौथ बिना पार्लर जाए ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो यहां दिए गए आसान मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।
चेहरे की सफाई (क्लीनिंग)
मेकअप की शुरुआत चेहरे की सफाई से करें। सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से धो लें ताकि सारी गंदगी निकल जाए। फिर फेस सीरम और मॉइश्चराइजर लगाएं। ध्यान रखें कि (Karva Chauth) मॉइश्चराइजर ऐसा हो जो लंबे समय तक चेहरे को हाइड्रेट रखे, जिससे आपका मेकअप पूरे दिन तक सही बना रहे। यह स्टेप इसलिए ज़रूरी है क्योंकि साफ चेहरा मेकअप के लिए बेहतर बेस तैयार करता है।
बेस की तैयारी
चेहरे की सफाई और मॉइश्चराइजिंग के बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है। इसके बाद, फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स और धब्बे छिप सकें। फुल कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जिससे मेकअप की फिनिशिंग अच्छी आए और आपका चेहरा एक समान दिखे।
गालों को गुलाबी टच दें
गालों पर गुलाबी या पीच टिंट या ब्लश का इस्तेमाल करें। ये दोनों शेड्स सभी स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और आपके चेहरे को ताजगी भरा और चमकदार लुक देते हैं। टिंट से आप नैचुरल ग्लो पा सकती हैं, जो देखने में बहुत आकर्षक लगता है।
आंखों का मेकअप
आंखों के मेकअप के लिए आप चाहें तो लाइट या हैवी लुक चुन सकती हैं। सबसे पहले ब्राउन शेड से बेस तैयार करें और फिर अपने पसंदीदा शेड का इस्तेमाल करें। (Karva Chauth) अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं या सटल लुक के लिए न्यूट्रल शेड्स का इस्तेमाल करें।
होठों का मेकअप
होठों को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने के लिए सबसे पहले लिप बाम या वैसलीन लगाएं। इसके बाद लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रखें कि मैट लिपस्टिक न लगाएं क्योंकि ये होंठों को ड्राई कर सकती है। करवाचौथ (Karva Chauth) के खास मौके पर ग्लॉसी लिपस्टिक बेस्ट रहती है, जिससे आपके होठों को नमी भी मिलेगी और वो खूबसूरत भी दिखेंगे। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप घर बैठे ही पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं।