Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Know your personality from sitting position: बैठने का तरीका बताता है...

Know your personality from sitting position: बैठने का तरीका बताता है आपकी कैसी है पर्सनैलिटी, जानिए कैसा है आपका स्वभाव

Know your personality from sitting position: क्या पता हैं आपको कि आपके बैठने की पोजीशन आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत बता जाती है भले ही आपको इसका एहसास न हो, लेकिन आप अभी आप जिस तरीके से बैठे हैं, वो तरीका आपके मूड और व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ बता देता है. चलो तो आपको बताते हैं कि आपके बैठने की पोजीशन आपके बारे में क्या कहती है?

पैरों के बीच में गैप रखना

इस तरह से बैठने वाले लोग हमेशा आराम करना बेहद पसंद करते हैं.ऐसे लोगो को अकेले समय बिताना काफी अच्छा लगता है. ये लोग अपने आस-पास हर चीज परफेक्ट देखना चाहते हैं और इसके लिए ये लोग सब कुछ कर सकते हैं. ये लोग काफी चूजी होते हैं और छोटी से छोटी चीज लेने से पहले कम से कम सौ बार विचार करते हैं.

क्रॉस-लेग्ड

फर्श पर पालथी मारकर बैठना ये दर्शाता है कि वो इंसान खुले और लापरवाह किस्म का है. इसके अलावा वो व्यक्ति नए विचारों के लिए शारीरिक रूप से खुले हैं.

क्रॉस लेग कर बैठना

जो लोग क्रॉस लैग करके बैठते हैं वे लोग बेहद ही क्रिएटिव किस्म के होते हैं ये लोग सकारात्मक विचार वाले भी होते हैं इसके साथ ही ये लोग दूसरों को भी हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं. ऐसे लोगों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता है. इसके अलावा ये लोग रिलेशनशिप में फंसकर अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं.

सीधे मुद्रा में बैठना

जो लोग सीधी और अच्छी मुद्रा में बैठते हैं वो लोग समय के काफी पाबंद होते हैं. साथ ही ये लोग उन लोगों को कभी पसंद नहीं करते जो हर जगह देरी से पहुंचते हैं. ऐसे लोग कभी भी पब्लिक में अपने विचार और भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते जिसकी वजह से ये लोग कई बार गुस्सेल समझे जाते हैं.

Exit mobile version