Mashobra trip budget friendly summer vacation from Delhi,गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं जहां भीड़-भाड़ न हो और जेब पर भी भारी न पड़े, तो हिमाचल प्रदेश का छोटा और शांत हिल स्टेशन मशोबरा आपके लिए एकदम सही जगह है। शिमला जिले में स्थित मशोबरा अब भीड़भाड़ से दूर एक सुकून भरा ठिकाना बना हुआ है, जहां आप प्रकृति के करीब वक्त बिता सकते हैं।
क्यों जाएं मशोबरा?
जून-जुलाई में शिमला जैसे मशहूर हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। बच्चों की छुट्टियों के चलते शिमला के होटल्स, बाजार और टूरिस्ट स्पॉट्स काफी भर जाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी कम भीड़ वाली, सस्ती और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो मशोबरा एक बेहतरीन विकल्प है।
दिल्ली से मशोबरा पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका
अगर आप दिल्ली से मशोबरा जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले शिमला पहुंचना होगा। दिल्ली से शिमला तक की दूरी लगभग 341 किलोमीटर है। शिमला के लिए आपको दिल्ली से सीधी बसें मिल जाएंगी। अगर आप बजट में सफर करना चाहते हैं, तो हिमाचल की सरकारी (HRTC) बस से जाना फायदेमंद रहेगा। यह बसें सस्ती होती हैं, भले ही इनमें एसी न हो।
शिमला पहुंचने के बाद, आपको मशोबरा जाना होगा जो वहां से सिर्फ 11 किलोमीटर दूर है। शिमला से मशोबरा के लिए लोकल टैक्सी या बस मिल जाती है। रास्ते में आपको खूबसूरत पहाड़ी नज़ारे, हरे-भरे जंगल और शांत वातावरण का आनंद मिलेगा।
सफर का सही समय और होटल की जानकारी
दिल्ली से शिमला के लिए यात्रा करते समय कोशिश करें कि आप सुबह या दोपहर में ही निकलें ताकि आप अंधेरे से पहले शिमला पहुंच सकें। इससे आगे की यात्रा और होटल ढूंढना आसान रहेगा।
मशोबरा में 1500 से 2000 रुपये के बजट में अच्छे होटल मिल जाते हैं। अगर आप दो दिन का ट्रिप प्लान करते हैं, तो होटल का खर्च करीब 3000 से 4000 रुपये होगा।
कुल खर्च का अंदाज़ा
अगर आप दो लोग हैं, तो दिल्ली से मशोबरा आने-जाने का खर्च करीब 6000 रुपये तक आएगा। होटल का खर्च मिलाकर कुल सफर का खर्च लगभग 10,000 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा खाना-पीना और घूमने-फिरने के लिए भी 8 से 10 हजार रुपये काफी होंगे। इस तरह आप 20,000 रुपये से भी कम में एक शानदार और सुकून भरी ट्रिप का मजा ले सकते हैं।