Relationship Tips : लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की चाहते हैं मंजूरी तो, फॉलो करे ये टिप्स

Relationship Tips : लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की चाहते हैं मंजूरी तो, फॉलो करे ये टिप्स

Relationship

Relationship

Relationship : भारत जैसे देशों में लव मैरिज को लेकर आज भी कई सवाल उठते हैं अक्सर शादी शुदा जोड़ो से कोई भी सवाल करता है तो पहले यही पूछता है कि, लव मैरिज है या अरेंज मैरिज ? शादी एक अहम मुद्दा माना जाता है जिसमें शादी सिर्फ 2 लोगों की नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल होता है। ऐसे में शादी-शुदा जोड़ों में कुछ अनबन भी हो तो परिवार वाले आपस में मामले को सुलझा लेते हैं। बात करें लव मैरिज की तो यहां कपल्स एक दूसरे को बेहद प्यार करने के बाद भी अपने पेरेंट्स से रजामंदी नही ले पाते है। उन्हें डर रहता है कि पेरेंट्स मानेंगे भी या नहीं ऐसे में कपल्स को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। लव मैरिज की रजामंदी चाहते हैं तो फॉलो करें ये टिप्स।

लाइन को क्रॉस न करें

हर बच्चा अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करता है लेकिन बहुत से घरों में कई तरह की कम्युनिकेशन बाउंड्रीज होती हैं। जिससे पेरेंट्स और बच्चों के बीच में एक गैप आ जाता है। लव मैरिज के लिए सबसे जरुरी बात होती है अपने मां-बाप से फ्रैंक रहें जो आपकी लाइफ में चल रहा वो खुलकर बताएं इससे मा-बाप को विश्वास रहता है। ज्यादा से ज्यादा दोस्ती बढ़ाएं अपने और पैरेंट्स के बीच उन्हें एहसास कराएं कि जैसे आप अभी है वैसे ही बाद में भी रहेंगे उनके ऱिश्ते में कोई दरार नहीं आएगी।

मां-बाप में से किसी एक का दिल जीतें

अब जब बातचीत शुरू हो गई है, तो निर्णय लें और देखें कि आपके पेरेंट्स में से कौन उस चीज की ओर झुक रहा है जो आप चाहते हैं। हां अगर दोनों हो सकते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक पेरेंट को विश्वास में लेना होगा और फिर अपने पार्टनर को उनसे मिलवाना होगा।

ये भी पढ़ें…मामूली सी बहस में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौका पाते ही हुआ फरार

घर वालों को पार्टनर से मिलाएं

सबसे अहम बात आती है अपने पार्टनर को मां-बाप से मिलवाएं और सारे घर के सदस्यों से उनका परिचय कराएं जिससे पैरेंट्स को विश्वास हो कि ये घर को चला सकते हैं और एकता से रह सकते हैं।
Exit mobile version