success mantra to avoid negative people : नकारात्मक सोच वाले लोग हर हाल में बुराई ही देखते हैं। ये लोग खुद तो परेशान रहते ही हैं, साथ में दूसरों का हौसला भी गिरा देते हैं। अगर आप हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहेंगे, तो आपके अंदर भी धीरे-धीरे नकारात्मकता घर कर सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप हमेशा सकारात्मक सोच वालों के बीच रहें, ताकि आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास बना रहे।
हमेशा रोने-धोने वाले लोग
कुछ लोग हर छोटी-बड़ी बात का रोना रोते रहते हैं। उन्हें हर चीज में परेशानी ही नजर आती है। ऐसे लोगों की संगति में रहने से आपकी अपनी खुशी और शांति भी खत्म हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि ऐसे लोगों से दूर रहें और जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने वालों के साथ समय बिताएं।
जलन करने वाले और ईर्ष्यालु लोग
जो लोग दूसरों की तरक्की से जलते हैं, वो कभी किसी का भला नहीं चाहते। ऐसे लोग आपकी सफलता से परेशान हो जाते हैं और कई बार आपको नीचे गिराने की कोशिश भी कर सकते हैं। सफलता की राह पर बढ़ते हुए इनसे बचना ही समझदारी है।
आलसी और टालमटोल करने वाले लोग
जो लोग हर काम कल पर टालते हैं या मेहनत से जी चुराते हैं, उनका असर आपके ऊपर भी पड़ सकता है। अगर आप ऐसे लोगों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे, तो आपकी अपनी मेहनत करने की आदत भी कमजोर हो सकती है। सफलता पाने के लिए समय का सही उपयोग बेहद जरूरी है।
हर बात में कमी निकालने वाले लोग
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हर काम में सिर्फ गलतियां ढूंढते हैं। ये ना तो आपके प्रयासों की तारीफ करते हैं और ना ही सही सलाह देते हैं। अगर आप ऐसे लोगों के बीच रहेंगे, तो आपका आत्मविश्वास भी कमजोर हो सकता है। बेहतर होगा कि आप सकारात्मक सोच और प्रेरणा देने वालों का साथ चुनें।
निराशा फैलाने वाले लोग
निराशावादी लोग हर नए मौके में खतरे ढूंढते हैं। ये लोग आपके साहस और जोश को कम कर सकते हैं। अगर आप इनकी बातों में आ जाएंगे, तो आप नए मौके लेने से डरने लगेंगे। सफलता उन्हीं को मिलती है जो जोखिम उठाने से नहीं डरते।
पीठ पीछे बुराई करने वाले लोग
जो लोग सामने कुछ और कहते हैं और पीठ पीछे कुछ और, वे कभी सच्चे दोस्त नहीं होते। ऐसे लोग अफवाहें फैलाकर आपके जीवन में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहिए और ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखिए।
हमेशा दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग
कुछ लोग खुद कोई फैसला नहीं कर पाते और हर छोटी-बड़ी बात में दूसरों का सहारा लेते हैं। ऐसे लोग आपका समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे लोगों से सावधानीपूर्वक दूरी बनाएं।
सिर्फ अपना फायदा देखने वाले लोग
ऐसे लोग तभी आपके साथ रहेंगे जब उन्हें आपसे कोई फायदा मिल रहा हो। जैसे ही उनका काम निकल जाएगा, वो आपको नजरअंदाज कर देंगे। इसीलिए सच्चे, ईमानदार और आपसी सम्मान करने वाले लोगों के साथ ही रिश्ते बनाइए।
हमेशा प्रेरणा देने वाले लोगों का साथ चुनें
अगर आप सही संगति चुनते हैं तो आपकी सफलता की राह आसान हो जाती है। कोशिश करें कि ऐसे लोगों के बीच रहें जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, आपकी खुशी में खुश हों और जो खुद भी अपने जीवन में तरक्की करने की कोशिश कर रहे हों। उनकी ऊर्जा और सकारात्मकता आपके अंदर भी नई उमंग भर देगी।