वैलेंटाइन-डे बीत जाने के बाद आखिर क्यों मनाया जाता है Kick-Day ?

वैलेंटाइन-डे बीत जाने के बाद आखिर क्यों मनाया जाता है Kick-Day ?

Lifestyle

Life style : वैलेंटाइन-डे बीत जाने के बाद आता है एंटी वैलेंटाइन-डे उन्हीं में से एक है स्लेप-डे जो हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है। बात करते है अब आने वाले किक-डे की। आपको बता दें किक-डे को लेकर लोगों का मानना है, कि जिसे आप पसंद नहीं करते हैं उन्हें अपनी लाइफ से किक कर सकते हैं जरुरी नहीं कि किक-डे को सब इसी नजरिये से देखें सब का अपना-अपना दृष्टिकोण हैं। अगर आप चाहते हैं किक-डे को सेलिब्रेट करना तो अपने आस-पास की नैगेटिविटी को दूर कर सकते हैं। कपल्स अपने नैगेटिव आदतों को दूर कर सकते हैं जो मन में कोई भी गलत-फहमी हो उसे दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं किक-डे के दिन क्या किक करें

आलस्य को करें दूर

Lifestyle
Lifestyle

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आलस को करें टाटा बाय-बाय क्योंकि आलस सेहत के लिए हानिकारक है। आलस्य छोटे से लेकर बड़े कार्य का दुश्मन हो सकता इसके आने से सफलता भी हाथ से चली जाती हैा इसलिए आलस को दूर करने का सबसे अच्छा दिन है।

सोशल मीडिया पर किक

Lifestyle

अधिकतर युवा सोशल साइड पर एक्टिव रहते हैं उनका ज्यादा से ज्यादा समय सोशल साइट्स पर ही बीतता है। जिससे हमारे सेहत पर काफी असर पहुंचता औऱ आखें भी कमजोर होती हैं तो ऐसे में सोशल साइड की आदत को किक कर सकते हैं।

गलत दोस्तों से किक

Lifestyle

यदि आप वैलेंटाइन वीक की तरह एंटी-वैलेंटाइन वीक का आनंद लेना चाहते हैं तो ‘किक डे’ मना सकते हैं। आप अपने दोस्त को उसकी आयु के अनुसार यानी जितनी उम्र है उतनी बार किक मार सकते हैं। आपके दोस्त इस पल को बेहद ही इंजॉय कर सकते है साथ ही कुछ गलत दोस्तों की संगत होती है जो गलत कार्य को करनें का बढ़ावा देते हैं उन दोस्तों को किक करने का ये अच्छा मौका है।

ये भी पढ़ें...यूपी की बेटियों के लिए सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, सुमंगला योजना की राशि को 15 हजार से 25 हजार किया

स्मोकिंग की आदत

Lifestyle

किक डे पर वह सभी बुरी आदतों को बाहर करें जो आपको और आपके साथी के बीच दूरी पैदा कर रही हैं। यदि आपके साथी को आपकी शराब पीने या स्मोकिंग की आदत पसंद नहीं हैं, तो इसे आज से ही छोड़ने का वादा करें।

 

Exit mobile version