कन्हैयालाल की तरह भीलवाड़ा में युवक को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एक बार फिर से युवक को सिर तन से जुदा करने और कन्हैयालाल हत्याकांड का मंजर एक बार फिर दिखाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित के मोबाइल की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपित के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के बाद अब भीलवाड़ा में एक युवक को सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।

शहर के आजादनगर में रहने वाले युवक को सिर तन से जुदा करने की एक व्यक्ति ने धमकी दी। पीडित का सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लिखा गया है। पीडित के साथियों के साथ भी मारपीट व बदसलूकी की गई। इस सम्बंध में दो मामले प्रतापनगर थाने में दर्ज कराए गए। पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार रात में गिरफ्तार कर लिया है।

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि आजादनगर के रहने वाले सूरज ने रिपोर्ट दी कि बाबू कुरैशी नामक व्यक्ति ने उसे हिन्दू संगठन छोड़ देने की धमकी दी है। ऐसा नहीं करने पर कन्हैयालाल टेलर की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी दी। आरोपित ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर सूरज का फोटो लगाते लिखा कि अब इसका नम्बर है। परिवादी को बाबू फोन पर धमका रहा है।

दूसरा मामला आजादनगर के शिव पटेल ने भी दर्ज कराया। इसमें शिव ने आरोप लगाया कि 10 अगस्त को दोस्तों के साथ प्रतापनगर स्कूल के मैदान में खेल रहा था। तभी पाइप व स्टिक लेकर समीर व पांच-सात लोग आए। उन्होंने सूरज के बारे में पूछा। मना करने पर आरोपितों ने शिव व साथियों को पीटा। मैदान में अन्य लोगों के आने से आरोपित भाग गए। पुलिस ने रात में जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version