Delhi Excise Policy: शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए CBI दफ्तर पहुंचे मनीष सिसोदिया, बोले- सत्यमेव जयते

New Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा गत वर्ष लागू नई आबकारी नीति में घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज तलब किया है। सीबीआई ने सुबह 11 बजे सिसोदिया को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह सूचना दी थी। मनीष सिसोदिया ने कहा था उन्हें रेड में कुछ मिला नहीं। अब मुझे तलब किया गया है, मैं पूरा सहयोग करूंगा।

सीबीआई मुख्यालय में शराब नीति घोटाले में पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया सुबह आम आदमी पार्टी के दफ्तार पहुंचे। जिसके बाद वह राजघाट गए। यहां से वह सीबीआई दफ्तर के लिए निकलेंगे।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा- ‘मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें भी कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।’

सिसोदिया पर आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान उन्होंने प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया। लाइसेंस फीस माफ कर फायदा पहुंचाया। दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी। ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में कुल 14 आरोपितो के नाम हैं, इसमें मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है।

इसे भी पढ़ें – Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया पर CBI का कसा शिकंजा, CM केजरीवाल का सामने आया ये रिएक्शन

Manish Sisodia CBI Questioning Live: सिसोदिया से CBI की पूछताछ शुरू, CM केजरीवाल बोले- गिरफ्तारी की तैयारी

Exit mobile version