Lok Sabha 2024: दो दिवसीय दौरे के लिए जयपुर पहुंचे अमित शाह, सीएम भजनलाल ने किया जोरदार स्वागत

Lok Sabha 2024

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है. भाजपा की एनडीए से लेकर विपक्ष के इंडी गठबंधन तक सब अपने समीकरण (Lok Sabha 2024) के जरिए वोटरों को साधने में लगे हुए है. वही, केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जयपुर का दौरे के लिए निकल चुके है.

सोमवार को दौरे पर होंगें शाह

लोकसभा चुनाव सिर पर है जिसकी तैयारियों को लेकर हर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है सभी पार्टियों के नेता मंत्री इधर उधर भाग कर अपना वोट बैंक तैयार करने में लगें हैं तो इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जयपुर के दौरे पर हैं पार्टी सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री शाह जयपुर पहुंच गये हैं।

यह भी पढ़े: रैली स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, सीएम योगी और जयंत चौधरी भी है मौजूद

हवाई अड्डे के पास ही एक होटल में पांच लोकसभा क्षेत्रों करौली धौलपुर, नुरु, झुंझनू, दौसा और नागौर के पार्टी नेताओं के साथ चुनावी मंथन कर रहें हैं मीटिंग में सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई बड़े नेता मौज़ूद हैं।

सीएम समेत बड़े नेताओं ने किया स्वागत

2024 लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री और दिग्गज नेताओं में से एक अमित शाह रविवार को यानी आज जयपुर पहुंचे तो वहां मुख्यमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया जहां पर वो प्रधानमंत्री मोदी का अबकी बार 400 पार का नारा कैसे सफल हो इसकी ऱणनीति बनाकर उसपर मंथन कर रहें हैं।

यह भी पढ़े: कैसरगंज की सीट, मोदी का ज़िक्र, सपा की पगड़ी और मायावती का गमछा आखिर क्या संदेश दे रहे हैं 

जयपुर में बैठक के बाद शाह का सीकर में रोड शो करने का कार्यक्रम है उसके बाद फिर वो जयपुर लौटेंगें वहां पर वो कोर कमेटी की बैठक करेंगें गृहमंत्री रविवार की रात जयपुर में ही रुकेंगें सोमवार को जोधपुर, जालौर-सिरोही, बाड़मेर, और पाली की लोकसभा सीट की बैठक के लिये जोधपुर जायेंगें

Exit mobile version